चटपटे आलू विद पीनट (chatpate aloo with peanut recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Shiv
फलाहारी खाना बनाने में सबसे झटपट वा जल्दी बनने वाला यह भुना आलू ही होता है इसे आप चटनी दही बाराते के साथ खा सकते हैं कई बार तो आलू पापड़ तल के भी ऊपर चूरमूरा करके भी हमारे यहां खाया जाता है जो कि खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है

चटपटे आलू विद पीनट (chatpate aloo with peanut recipe in Hindi)

#Shiv
फलाहारी खाना बनाने में सबसे झटपट वा जल्दी बनने वाला यह भुना आलू ही होता है इसे आप चटनी दही बाराते के साथ खा सकते हैं कई बार तो आलू पापड़ तल के भी ऊपर चूरमूरा करके भी हमारे यहां खाया जाता है जो कि खाने में बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम आलू
  2. 1/2 कप मूंगफली दाना
  3. 1/4 चम्मचजीरा
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. आवश्यक्तानुसार काली मिर्च
  8. स्वादानुसारसेंधा नमक
  9. आवश्यकतानुसारघी
  10. स्वाद अनुसारधनिया की पत्ती अगर खाते हैं तो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को धोकर उबला करले ठंडा होने पर उसको छील ले फिर उस को छोटा-छोटा तोड़ ले सभी समान सामने एकत्रित कर ले

  2. 2

    अब कढ़ाई में घी गर्म करें उसमें जीरा तड़काए उसके बाद उसमें अमचूर लाल मिर्च हरी मिर्च डालें अगर आप धनिया की पत्ती खाते हैं उसे भी तोड़ कर धोकर रख ले

  3. 3

    आधा मिनट भूनने के बाद उसमें तोड़े हुए आलू डालें फिर उसको अच्छे से मिक्स कर ले अब इसको 2-3 मिनट लगातार चलाते रहे एक दूसरे पैन में मूंगफली फ्राई करें (इसे थोड़ा ठंडा होकर ही मिलाना है वरना यह क्रंचीपन खत्म कर देगा)

  4. 4

    और उसे निकालकर आलू में मिक्स कर दें फिर इसमें नमक मिलाएं आलू को 2 मिनट और भूने आप के चटपटे क्रिस्पी व क्रंची स्वाद लिए हुए आलू तैयार है इसे आप चाहे तो दही व रायते के साथ भी व्रत में खा सकते हैं इसे फिर गरमागरम सर्व करें अगर आप धनिया की पत्ती खाते हैं तो फिर इसमें गार्निश कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes