पंजाबी चिकन मसाला चावल (Punjabi chicken masala chawal recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

पंजाबी चिकन मसाला चावल (Punjabi chicken masala chawal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5लोग
  1. 1 किलोचिकन
  2. 500 ग्रामप्याज
  3. 30कली लहसुन
  4. 25 ग्रामअदरक
  5. 8हरी मिर्च
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. 2 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचधनिया
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1 चम्मचचिकन मसाला
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 2तेजप्ता
  13. 2 लालमिर्च
  14. 2पिंच हींग
  15. 8दाना मेथी
  16. आवश्यकतानुसारबारीक कटी धनिया पत्ता
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारसरसो तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह धो लें प्याज़ को बारीक काट लें लहसुन अदरक हरी मिर्च को पेस्ट बना लें।

  2. 2

    कढ़ाई मे तेल गरम कर तेजप्ता मिर्चहींग मेथी डालकर प्याज़ डालें प्याज़ को गलने तक पकाए।

  3. 3

    अब इसमे चिकन नमक डालकर मीडियम गैस पर पकाए। जब चिकन गल पपक जाए तब इसमे सभी मसाले को डाले और इसे चलाये ढक दे।

  4. 4

    जब मसाला अच्छी तरह से भुना जाए तब इसमे एक कप पानी गरम मसाला धनिया डालकर 2 मिनट और पकने दे।

  5. 5

    पंजाबी चिकन मसाला तैयार है इसे रोटी या चावल के साथ सर्व करे। मैंने चावल के साथ सर्व की हूँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

कमैंट्स

Similar Recipes