बेसन गुजिया (besan gujiya recipe in Hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#FM2
#dd2

उत्तर प्रदेश में गुजिया होली की स्पेशल स्वीट है। यूपी में गुजिया बनाने का बहुत चलन है। गुजिया बहुत तरीके से बनाई जाती है। आज मैंने बेसन की गुजिया बनाई है इसका स्वाद खाने में बहुत ही अनोखा है और बेसन की गुजिया काफी लंबे समय तक चलती है।

बेसन गुजिया (besan gujiya recipe in Hindi)

#FM2
#dd2

उत्तर प्रदेश में गुजिया होली की स्पेशल स्वीट है। यूपी में गुजिया बनाने का बहुत चलन है। गुजिया बहुत तरीके से बनाई जाती है। आज मैंने बेसन की गुजिया बनाई है इसका स्वाद खाने में बहुत ही अनोखा है और बेसन की गुजिया काफी लंबे समय तक चलती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

18 से 20 सर्विं
  1. बाहरी कवर के लिए
  2. 1 1/2 कपमैदा
  3. 1/4देसी घी
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. आवश्कता अनुसारपानी
  6. स्टफ़िंग के लिए
  7. 1/2 कपबेसन
  8. 1/2 कपनारियल का बुरादा
  9. 1/2 कपपीसी चीनी या स्वाद अनुसार
  10. 1/3 कपबारीक कटे सूखे मेवे
  11. 1/4देसी घी
  12. 2 चम्मच सोंठ पाउडर
  13. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार तेल या घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक थाली में मैदा, घी, नमक डालकर अच्छी तरह मसलते हुए मिक्स करें।

  2. 2

    जब मैंने की मुट्ठी बंधने लगे तब तक मैने को मसलते हुए मिक्स करे फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर मैदा को गूंथ लें और ढक कर 20 से 25 मिनट के लिए एक तरफ रख दे।

  3. 3

    एक पैन में घी डाल कर गरम करे और घी में बेसन डाल कर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें।

  4. 4

    जब बेसन अच्छी तरह से सुनहरा हो जाए और अच्छी खुशबू आने लगे इस स्टेज पर गैस बंद कर दें और कटे हुए सूखे मेवे बेसन में डालकर भून ले।

  5. 5

    भूने बेसन को एक प्लेट में निकाल लें और सेम पैन में नारियल का बुरादा डालकर 1 मिनट के लिए धीमी आंच पर भून लें।

  6. 6

    जब बेसन ठंडा हो जाए इस स्टेज पर चीनी भुना हुआ नारियल का बुरादा, इलाइची पाउडर, सोंठ पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

  7. 7

    मैदे को एक बार फिर से मसाला कर चिकन कर ले और छोटी छोटी लिया बना ले। लोई को थोड़ा सा सूखा आटा लगा कर गोल पूरी बेल ले

  8. 8

    आवश्कता अनुसार स्टफ़िंग भर कर पूरी के दोनो सिरो को मिला ले और हाथों से गुजिया का शेप दे आप चाहें तो गुजिया के सांचे का प्रयोग भी कर सकते है।

  9. 9

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करे और गुजिया को धीमी आंच पर अलट पलट कर सुनहरा होने तक तल लें।

  10. 10

    इसी तरह से सभी गुजिया को तल कर तैयार कर ले।
    हमारी बेसन गुजिया बन कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes