दाल की कचौड़ी (dal ki kachodi recipe in Hindi)

ranjana saxena
ranjana saxena @NidhiSaxena15
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1/2उड़द दाल
  2. 1/4चने की दाल
  3. 1 चुटकी हींग
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 4-5कालीमिर्च
  7. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया कटा हुआ
  8. 2 चम्मचतेल दाल भूलने के लिए
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचसौंफ
  11. 2 कटोरीआटा
  12. 2 चम्मचतेल मोएन के लिए
  13. स्वादानुसारनमक क आटे मिलाने में मिलाने के लिए
  14. आवश्यकतानुसार पानी आटा गूंदने के लिए
  15. आवश्यकता अनुसारतेल कचौड़ी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दोनों दालों को अच्छी तरह साफ कर पानी मे
    4 से 6 घंटे के लिये पानी मे भिगो दे।

  2. 2

    6 घंटे बाद दाल को मिक्सी के जार में डाल कर6 घंटे बाद दाल को मिक्सी के जार में डालकर उसमें नमक और काली मिर्च हरी मिर्च डालकर पीस लें

  3. 3

    अब कढ़ाई गर्म करें और उसमें दो चम्मच तेल डाल कर गर्म करें हींग जीरा व सौंफ डाल कर तड़कन दे। अब इसमें दाल डालकर जब भूनेंदाल जब बन जाए तब ऊपर से हरा धनिया और सूखा धनिया डालकर मिक्स करें

  4. 4

    कचौड़ी का आटा लगाने के लिए आटे में दो चम्मच तेल डालकर और नमक डालकर पानी से नरम आटा गूंद ले। अब आटे की छोटी-छोटी लोइया बनाकर उसमें दाल भर कर बेले

  5. 5

    कढ़ाई गर्म करें और उसमें तेल डालें तेल जब गर्म हो जाए तो गैस सिम कर दें और उसमें कचोरिया डालें अब सिम गैस पर कचौड़ियाँ तले । जब तक कचौड़ी गोल्डन कलर की ना हो जाए तब तक उन्हें तल्त्ते रहे । कचौड़ी तैयार है अब इन्हें चाय या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ranjana saxena
ranjana saxena @NidhiSaxena15
पर

Similar Recipes