मिश्रित दाल की कचौड़ी (mishrit dal ki kachodi recipe in Hindi)

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#np1
मिश्रित दाल के भरावन से बनी स्वादिष्ट कचौड़ी ये कई दिनों तक खराब नहीं होती इसका स्वाद भी नहीं बदलता आप इसे स्टोर करकें लंबे समय तक रख सकते हैं ...

मिश्रित दाल की कचौड़ी (mishrit dal ki kachodi recipe in Hindi)

#np1
मिश्रित दाल के भरावन से बनी स्वादिष्ट कचौड़ी ये कई दिनों तक खराब नहीं होती इसका स्वाद भी नहीं बदलता आप इसे स्टोर करकें लंबे समय तक रख सकते हैं ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटे के लिए सामग्री
  2. 2 कटोरीमैदा
  3. 1/4 कटोरीघी मोयन के लिए ( घी के मोयन से कचौड़ी ज्यादा खस्ता बनती है
  4. स्वादनुसारनमक
  5. भरावन के लिए सामग्री
  6. 1 कटोरीमिक्स दाल (2 चम्मच मूंगदाल और सभी दाल 1 चम्मच मैंने मिक्स दाल में तुअर दाल,चना दाल,उड़द दाल,मसूर दाल उपयोग में ली है आप स्वादानुसार कोई भी 2-3 दाल का उपयोग कर सकते हैं)
  7. 1 छोटा चम्मचसाबुत धनिया
  8. 1 छोटा चम्मचसौफ़
  9. स्वादनुसारनमक
  10. 2 बड़े चम्मचबेसन
  11. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1-2साबुत लाल मिर्च
  14. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 छोटी चम्मचहींग
  16. 1 बड़े चम्मचतेल
  17. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  18. 1 छोटी चम्मचजीरा और बारीक़ सरसों
  19. 1/2 छोटी चम्मचचीनी
  20. आवश्यकतानुसारकचौड़ी तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी दालों को पानी में 8 -10 घंटे के लिए भिगोकर रखें

  2. 2

    अब दाल से पानी निकाल कर इसे दरदरा पीस लें

  3. 3

    मैदा में घी,नमक मिलाकर सॉफ्ट सा आटा गूंथ लें इसे करीब 30 मिनट तक के लिए रेस्ट करने रख दें

  4. 4

    अब पैन में साबुत धनिया, साबुत लाल मिर्च,जीरा,सौफ़ राई को हल्का भूने और ठंडा होने पर इसे दरदरा ग्राइंड कर लें

  5. 5

    अब पैन में तेल गरम करें सभी दरदरे मसाले डाले अब बेसन डाले और धीमी आंच पर गुलाबी होने तक भूने फिर पीसी दाल डालकर गुलाबी होने तक भूनें

  6. 6

    दाल भूनने के बीच में ही हल्दी पाउडर चीनी,नमक मिर्च,अमचूर,हींग डाल दें बीच बीच में पानी के थोड़े किंछे डाले इससे दाल अच्छे से भुनाती है

  7. 7

    आप चाहे तो धनिया पत्ती भी डाल सकती हैं दाल के भरावन में थोड़ा नमी रखिये एकदम ड्राई न भूने

  8. 8

    अब मैदा की गोल लोई बनाकर उसे हल्का सा बेले अब बीच मे भरावन भरे इसे बंद कर एक सा करके गोल आकार दे

  9. 9

    अब पैन में तेल को ज्यादा गरम न करें बस थोड़ा सा गरम होने पर ही बनी कचौरियों को डाले एक साथ ज्यादा कचौड़ी नहीं डाले तेल गरम होते ही कचौड़ी तेल के उपर आ जाएगी तब इसे पलट कर मध्यम आंच पर कड़क गुलाबी होने तक सेके
    तैयार कचौरियों को गरमागरम या ठंडी जैसे चाहें परोसें

  10. 10

    आप इन कचौरियों को 15 -20 दिन तक रख सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

Similar Recipes