हैदराबादी एग कोरमा (hyderabadi egg korma recipe in Hindi)

Anjana Sahil Manchanda
Anjana Sahil Manchanda @pinchOfBhook
Aligarh (U.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6उबले अंडे
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज़
  4. 8-10काजू
  5. 5-6लहसुन कली
  6. 1 इंचअदरक टुकड़ा
  7. 3-4हरी मिर्च
  8. 1.1/2 कप पालक
  9. 1/2 कपहरा धनिया
  10. 1/2 कपदही
  11. 2 चम्मचमलाई
  12. 1दालचीनी स्टिक
  13. 4लौंग
  14. 2छोटी इलायची
  15. स्वाद अनुसारनमक,काला नमक
  16. स्वाद अनुसारगरम मसाला
  17. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  18. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/4 चम्मचहल्दी
  20. आवश्यकता अनुसार ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज़,टमाटर,हरी मिर्च,पालक,अदरक,लहसुन और हरे धनिये को काट ले

  2. 2

    एक कड़ाही में 1 चम्मच ऑयल गर्म कर प्याज़ डाल कर 2 मिनट भुने अब टमाटर,लहसुन,अदरक,हरी मिर्च और काजू डाल कर 3-4 मिनट भुने

  3. 3

    अब इसमें कटी पालक डाल कर 2 मिनट भुने सब भून जाने पर हरा धनिया डाल कर 1 मिनट भून लें और गैस बंद कर इस मिश्रण को ठंडा होने दे,ठंडा होने पर पीस कर पेस्ट बना ले

  4. 4

    अंडों को उबाल कर छील लें,एक तवे पर ऑयल डाल कर थोड़ी हल्दी,नमक और लाल मिर्च पाउडर डाल कर उबले अंडों को बीच से काट कर दोनों तरफ से 1 मिनट शेक ले

  5. 5

    कड़ाही में ऑयल गर्म कर खड़े मसले डाल कर भुने अब इसमें पालक वाला पेस्ट डाल दे और ऑयल छोड़ने तक भूने

  6. 6

    थोड़ा भुन जाने के बाद इसमें सूखे मसाले मिला कर 2 मिनट भूने

  7. 7

    अब इसमें दही,मलाई मिक्स कर थोड़ा पानी डाल कर 10 मिनट तक पकने दे अब इसमें अंडे डाल कर राइस,रोटी या नान के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjana Sahil Manchanda
पर
Aligarh (U.P)
for more recipes follow me .....FB Pg https://www.facebook.com/Anjana-Ki-Rasoi-158911197982822/blog-https://anjanakirasoi.blogspot.in/2017/08/coconut-petha-laddu.html?m=1
और पढ़ें

Similar Recipes