भरवा टिंडा सब्ज़ी (Bharwa Tinda sabzi recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
३ लोग
  1. 6टिन्डे
  2. 2प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 4कली लहसुन
  5. 1 टुकड़ा अदरक
  6. हल्दी
  7. 2 बड़ी चाय चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1बड़ी चाय चम्मच जीरा पाउडर
  9. 1बड़ी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1छोटी चाय चम्मच गरम मसाला
  11. 3-4बड़ी चाय चम्मच घी
  12. 1/2छोटी चाय चम्मच चीनी
  13. 1बड़ी चाय चम्मच जीरा

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    टिन्डे को साफ कर नीचे की तरफ जोड़ जैसा चीरा लगा लें। टमाटर को पीसकर रख लें।

  2. 2

    बाकी सारे सामान को पीसकर तैयार कर लें, (प्याज, लहसुन, अदरक)
    तेल गरम करें और जीरा का छौंक लगाएं, अब पिसा मसाला डालें, २ मिनट तक पकाएं, अब हल्दी, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें और २ मिनट तक भूनें।
    अब पिसा टमाटर डालें और ३-४ तक धीमी आंच पर भूनें।

  3. 3

    १ कप पानी डालकर, नमक मिलाकर, कटे टिन्डे को भी डालें। २ मिनट खुला पकाएं। अब ढक्कन लगाकर २ सीटी तक पकाएं। अब गरम मसाला और चीनी मिलाएं।

  4. 4

    अब ढक्कन खोलकर तरी को थोड़ा सूखा लें । धनिया पत्ती से सजायें और आपका सब्जी तैयार हो गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes