भरवा मलाई मसाला टिंडा (bharwa malai masala tinda recipe in Hindi)

Shivanshi Saxena
Shivanshi Saxena @shivanshi

भरवा मलाई मसाला टिंडा (bharwa malai masala tinda recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 500 ग्रामटिंडे
  2. 10 -12लेसन कली
  3. 2प्याज मीडियम साइज के
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 1 कटोरी मलाई उसमें थोड़ा नमक चुटकी भर नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टिंडे को धोकर छीन लेंगे और फिर ऊपर के टॉप को काटकर उसके अंदर के बीज को चम्मच की सहायता से अलग कर लेंगे

  2. 2

    फिर लहसुन प्याज़ को बारीक पीस लेंगे और टिंडे के अंदर का गूदा लहसुन प्याज़ के साथ पीस लें

  3. 3

    कुकर में 2 बड़े चम्मच तेल डालें लहसुन प्याज़ का पेस्ट डालें और उसे भु ने सारे सूखे मसाले डालें और मसाले को अच्छी तरह बने जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे

  4. 4

    तब तक टिंडे में मलाई भरकर साइड में रख दें

  5. 5

    अब कुकर में मसाले के अंदर 1 एक टिंडे को रखें और आधा कटोरी पानी रखें और एक सिटी फुल गैस पर आने दे और एक सिटी मध्यम गैस पर आने दे और उसके बाद गैस बंद कर दें

  6. 6

    हरे धनिया से सजाकर गरमागरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shivanshi Saxena
Shivanshi Saxena @shivanshi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes