आलू मसाला स्टफ्ड चीला (aloo masala stuffed cheela recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#BKR
#Ap2
चावल आटा से बनने वाली सभी रेसिपी मुझे बहुत पसंद हैं। चावल आटा के कई फायदे हैं। इसमें फाइबर की मात्रा होती है।

आलू मसाला स्टफ्ड चीला (aloo masala stuffed cheela recipe in Hindi)

#BKR
#Ap2
चावल आटा से बनने वाली सभी रेसिपी मुझे बहुत पसंद हैं। चावल आटा के कई फायदे हैं। इसमें फाइबर की मात्रा होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३ लोग
  1. 2 कटोरीचावल आटा
  2. 1 चम्मच अजवाइन
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. 4आलू उबले हुए
  6. 1प्याज
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 2हरी मिर्च
  9. 4लहसुन की कलियां
  10. 1/2 इंचअदरक
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती थोड़ी सी
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 1/2 चम्मचराई
  18. 5,6करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    पहले हम उबले आलू लेंगे उन्हें मैश कर लेंगे प्याज़ हरी मिर्च लहसुन अदरक सभी को छोटे छोटे कट कर लेंगे। गैस पर एक कड़ाही में तेल गरम करके उसमें जीरा राई करी पत्ते से तड़का देंगे फिर इसमें कटे प्याज़ हरी मिर्च लहसुन, अदरक को डालकर सुनहरा होने तक भून लेंगे। अब मैश किए आलू को डाल कर सूखा भूनेंगे।२,३ मिनट बाद सूखे मसाले डालेंगे। अंत में अमचूर पाउडर नमक भी मिला लेंगे।

  2. 2

    इसके पश्चात धनिया पत्ती डाल कर मिला लेंगे फिर एक प्लेट में निकाल लेंगे।

  3. 3

    अब चावल आटा को एक बाउल में डालें इस में नमक अजवाइन क्रश करके डालेंगे और एक गाढ़ा घोल तैयार कर लेंगे। अब गैस पर एक पैन रखेंगे उसमे छोटे चम्मच से तेल डालेंगे और गोल चम्मच से घोल को डालकर फैला ते हुए मध्यम आंच पर सेकेेंगे।

  4. 4

    किनारों में तेल डाल ते रहेंगे। जब सिक जाए ऊपर से तैयार स्टफिंग आलू मसाला डालकर ऊपर से एक चम्मच घोल को पतले परत में फैलाएंगे।

  5. 5

    किनारों में तेल डाल देंगे अब पलट देंगे अब हम ढक कर शेक लेंगे।। दोनों तरफ सेपलट ते हुए शेक लेंगे।

  6. 6

    ऐसे ही सेकते हुए सभी को तैयार कर लेंगे।

  7. 7

    सर्व के लिए तैयार हैं।

  8. 8

    अंदर से सॉफ्ट बाहर से कुरकुरा मसाले दार चीला जिसे हम ने आम पुदीने की चटनी के साथ सर्व किया है।बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes