स्टफ्ड छोला मसाला पराठा (stuffed chole masala paratha recipe in Hindi)

Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160

#pp पराठा पूड़ी तो अक्सर सभी को अच्छे लगते हैं, लेकिन सर्दी के मौसम में कुछ अलग ही मजा होता है, तो चलिए आज हम छोले के स्टफ्ड गरमा-गरम पराठा बनाते हैं, जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं और सभी को बहुत पसंद आए हैं, तो आप एक बार ट्राई जरुर करिये।

स्टफ्ड छोला मसाला पराठा (stuffed chole masala paratha recipe in Hindi)

#pp पराठा पूड़ी तो अक्सर सभी को अच्छे लगते हैं, लेकिन सर्दी के मौसम में कुछ अलग ही मजा होता है, तो चलिए आज हम छोले के स्टफ्ड गरमा-गरम पराठा बनाते हैं, जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं और सभी को बहुत पसंद आए हैं, तो आप एक बार ट्राई जरुर करिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1 कटोरीछोले
  4. 1प्याज़
  5. 1टमाटर
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  7. 1 चम्मचपिसी मिर्ची
  8. 1-2 चम्मचपिसी धनिया
  9. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  10. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चुटकीहींग
  13. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  14. आवश्कता अनुसारथोड़ी सी काली मिर्च
  15. स्वादानुसारनमक-
  16. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में छोले को पानी में भिगोकर 5 से 6 घन्टे के लिए ढक कर रख दे, फिर कुकर मे भीगे हुए छोले डालकर उसमे थोड़ा सा तेल, नमक और पानी डालकर 5 से 6 शीटी लगाये मध्यम आँच पर ।

  2. 2

    फिर मसाला तैयार कर ले, और एक कढ़ाई में तेल को गरम कर ले और उसमें तैयार किया गया मसाला डालकर अच्छे से पकाये, फिर उसमे सभी सूखे मसाले और उबले हुए छोले डालकर अच्छे से मिलाए, और 5 मिनट के लिए ढक कर रख दे और गैस बन्द कर दे और मिश्रण को ठंडा होने दें, फिर सारे छोलो को अच्छे से दबा दे ।

  3. 3

    फिर पराठे का आटा तैयार कर ले - एक बड़े बाउल में आटा मैदा डालकर अच्छी तरह से मिलाये और उसमें थोड़ा सा मोयन और नमक डालकर अच्छे से मिलाए और पानी की सहायता से नरम डो तैयार कर ले और 5 मिनट के लिए ढक कर रख दे ।

  4. 4

    फिर थोड़ा थोड़ा डो को लेकर उसकी एक जैसे लोई बनाकर तैयार कर ले, फिर चकरे पर थोड़ा सा आटा लगाकर लोई को एक जैसा बराबर बेल ले, फिर एक भाग पर छोले का मिश्रण को अच्छे से फैलाये और दूसरे भाग से अच्छे से बंद कर दे ।

  5. 5

    फिर पराठे को अच्छे से दबा ले और एक काटे और चाकू की सहायता से से किनारों पर डिजाइन बना ले, फिर इसी तरह से सारे पराठें तैयार कर ले, फिर उसके किनारों पर काली मिर्च के दानों को अच्छे से लगाये।

  6. 6

    फिर एक तवे को अच्छे से गर्म करे और उसमें थोड़ा सा तेल लगाकर पराठा डाले, फिर दो मिनट बाद पलट दे, फिर उसमें तेल या घी लगाकर मध्यम आँच पर सुनहरा होने तक शेक ले ।

  7. 7

    फिर एक प्लेट में निकाल कर सॉस या चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करे, ये पराठा बहुत ही स्वादिष्ट हैं बच्चे और सभी को बहुत ही पसंद आयेगा, एक बार जरूर बनाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Saxena
Rakhi Saxena @cook_23491160
पर

Similar Recipes