नोनी साग,विद दाल (noni saag with dal recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४ लोग
  1. 200 ग्रामनोनी साग
  2. 1 कटोरीअरहर दाल
  3. 1प्याज
  4. 3हरी मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 3,4लहसुन की कलियां
  7. 2सूखे मिर्च
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 2,3चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    साग को हम काट कर धो लेंगे। एक जालीदार बर्तन में निकाल लेंगे। एक कूकर में दाल को धोकर डालेंगे, साथ में प्याज, हरी मिर्च टमाटर काट कर डाल देंगे। हल्दी, पाउडर, नमक डाल कर एक सीटी आने देंगे।

  2. 2

    सीटी खुल जाए इसमें कटा हुआ साग डाल देंगे। फिर ढक्कन लगाकर एक सीटी और आने देंगे। फिर अच्छे से मिला लेंगे। एक कड़ाही में तेल गरम करके जीरा,लहसुन, सूखी मिर्च हींग से तड़का देंगे।

  3. 3

    अब फ्राई में डाल देंगे।

  4. 4

    एक बाउल में निकाल लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes