ढाबा प्लेटर (लौकी के बड़े विद दाल) (Dhaba platter (Lauki ke bade with dal) recipe in Hindi)

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

ढाबे का खाना नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता हैं स्पेशली ढाबे वाली तड़का दाल और लौकी के बड़े आज मैंने लौकी को चावल और मसाले के पेस्ट में डीप करके तला हैं और दाल में प्याज टमाटर का तड़का लगाया है
#Goldenapron3
#वीक15
#लौकी
#दाल

ढाबा प्लेटर (लौकी के बड़े विद दाल) (Dhaba platter (Lauki ke bade with dal) recipe in Hindi)

ढाबे का खाना नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता हैं स्पेशली ढाबे वाली तड़का दाल और लौकी के बड़े आज मैंने लौकी को चावल और मसाले के पेस्ट में डीप करके तला हैं और दाल में प्याज टमाटर का तड़का लगाया है
#Goldenapron3
#वीक15
#लौकी
#दाल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
7 सर्विंग
  1. लौकी के बड़े की सामग्री
  2. 1लौकी
  3. 1/2 कपचावल
  4. 1प्याज
  5. 5कलियां लहसुन
  6. 1 इंचअदरक
  7. 1 चम्मचबेसन
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए सरसो का तेल
  14. दाल फ्राई की सामग्री
  15. 1 कपअरहर की उबली दाल
  16. 1प्याज बारीक कटा
  17. 4लहसुन की कलियां बारीक कटी
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 1 चम्मचदेगी मिर्च
  20. 2टमाटर बारीक कटा
  21. स्वादानुसारहींग
  22. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    लौकी को धोकर गोल गोल काट लेंगे फिर हल्दी और नमक डालकर गरम पानी में पांच मिनट तक उबालें लेंगे पानी से निकालकर ठंडा होने देंगे

  2. 2

    चावल को दो घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे दो घंटे बाद एक मिक्सर में चावल प्याज, लहसुन, अदरक,बेसन और सारे मसाले डालकर दरदरा पीस लेंगे बहुत महीन पेस्ट नहीं बनना है

  3. 3

    एक कड़ाई में सरसो का तेल गरम करके लौकी को चावल के पेस्ट में डीप करके फ्राई कर लेंगे

  4. 4

    दाल को हल्दी और नमक डालकर उबाल लेंगे फिर एक कड़ाई में आमूल मक्खन डाल कर उसमे जीरा और हींग डालेंगे फिर लहसुन डालकर हल्का गुलाबी फ्राई करेंगे फिर प्याज डालेंगे प्याज लखोन पर टमाटर और देगी मिर्च डालकर भूनेगे फिर दाल डालकर मिक्स करेंगे बादमें हरी धनिया डालेंगे

  5. 5

    लीजिए हमारी ढाबे वाली दाल फ्राई खाने के लिए तैयार है

  6. 6

    ढाबा प्लैटर फ्राई दाल विद लौकी के बड़े चावल के साथ खाने के लिए तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

Similar Recipes