ड्राई फ्रूट से भरा उपमा (dry fruit se bhara upma recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#Awc#Ap3
इस उपमामें मैं मैंने कालू डालकर तैयार करा है क्योंकि मेरी बेटी को बादाम अखरोट ज्यादा पसंद नहीं है वह सिर्फ काजू ही खाना पसंद करती है।

ड्राई फ्रूट से भरा उपमा (dry fruit se bhara upma recipe in Hindi)

#Awc#Ap3
इस उपमामें मैं मैंने कालू डालकर तैयार करा है क्योंकि मेरी बेटी को बादाम अखरोट ज्यादा पसंद नहीं है वह सिर्फ काजू ही खाना पसंद करती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1छोटी कटोरी सूजी, थोड़े से काजू
  2. 1बारीक कटा टमाटर
  3. 1 बारीक कटीप्याज
  4. 1 बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 1/2 छोटी चम्मच राई दाना,
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर या काली मिर्च पाउडर
  8. 5 चम्मचदेसी घी,
  9. 1/2 नींबूका रस
  10. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी टमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में दो चम्मच देसी ही डालें सूजी डालें मध्यम गैस पर लगातार चलाते हुए हमें सूजी को 7 मिनट के लिए भूनकर रखना है ध्यान रखें कि इसका हल्का सा ही कलर चेंज होना चाहिए

  2. 2

    जब सूजी हमारी भूनजाए उसे कड़ाई से निकाल कर प्लेट में रख लें और इसमें फिर बचा हुआ घी डालें उसमें काजू को हल्का ब्राउन भूनें। इन्हें भी कड़ाई से निकालने में राई दाना डालें जब वहचटक जाए तब इसमें प्याज़ कटी हुई डालें और उसे सुनहरा होने तक भूनें जब प्याज़ भूनजाए तब इसमें टमाटर डालें और उसे भी गलने तक पका लें।

  3. 3

    जिस कटोरी में हमने सूजी नाप कर ली थी उसमें उतना ही पानी डाले हो सके तो थोड़ा सा और पानी डालकर उसे गर्म कर लें क्योंकि उपमा में गर्म पानी ही डाला जाता है। जब हमारा टमाटर और प्याज़ बनकर तैयार हो जाएं तब इसमें लाल मिर्च पाउडर नमक डालें और सूजी डालें और उसे हल्का सा चला ले बाद में इसमें गर्म किया हुआ पानी दाल का लगातार चलाते रहें ताकि कोई गांठ ना पड़े। ऊपर से इसमें तले हुए काजू भी डाल दें और इन को अच्छी तरह से मिक्स कर लें अब का गैस को बंद कर दें और नींबू का रस निचोड़ लें ।

  4. 4

    इस उपमाको टमाटर सॉस के साथ सर्व करें तैयार है बच्चों का मनपसंद उपमा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes