चॉकलेट ट्रफल केक(chocolate truffle cake recipe in Hindi)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

#auguststar #time
चॉकलेट केक का तो नाम सुनते ही सभी का मन इसे खाने का करता है और ये तो बच्चों का तो बहुत ही मनपसंद होता है।

चॉकलेट ट्रफल केक(chocolate truffle cake recipe in Hindi)

#auguststar #time
चॉकलेट केक का तो नाम सुनते ही सभी का मन इसे खाने का करता है और ये तो बच्चों का तो बहुत ही मनपसंद होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपमैदा या आटा
  2. 2 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  3. 1 कपदूध
  4. 1 कपपिसी हुई शुगर
  5. 1/2 कपतेल
  6. 1बड़ी चम्मच सिरका
  7. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1/2 छोटी चम्मचवनीला एसेंस या चॉकलेट एसेंस
  10. 2 बड़े चम्मचदूध बैटर एकसार करने के लिए(आवश्यकतानुसार)
  11. आइसिंग के लिए:-
  12. 1 कपविप्प क्रीम पाउडर
  13. 1 कपबर्फ का पानी
  14. 1 छोटी चम्मचचॉकलेट पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में दूध, तेल, सिरका और एसेंस डाले और और उसे अच्छे से मिक्स करें।और 5 मिनिट के लिए छोड़ दें और फिर से मिक्स करें।

  2. 2

    एक छन्नी ले उसमें मैदा या आटा ले उसमें कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा लेकर अच्छे से छान लें।

  3. 3

    मैदा मिक्स को दूध वाले मिक्स मे डालकर अच्छे से मिक्स करें घोल की कंसिस्टेंसी को ठीक करने के लिए 2 बड़े चम्मच दूध और डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    अब बैटर को घी लगाए हुए मोल्ड मे डाले और उसे थोड़ा सा टैब करें।

  5. 5

    अब इसे पहले से गरम किये हुए कुकर में रखे 50 -55 मिनिट के लिए।:-oven मे 180*30-35 मिनिट के लिए बेक करें।

  6. 6

    आप इसे किसी भी प्रकार से सजा सकते हैं मैंने इसे विप्प क्रीम से सजाया है। वीप

  7. 7

    पाउडर और पानी को एक साथ डालकर बीटर से ब्लेंड करें और उसमें चॉकलेट पाउडर डालें चाहे तो इनको आधा आधा कर लें।इसे इस्तेमाल करने से पहले 15 मिनिट फ्रीज़ करें।

  8. 8

    केक को 2 से 3 भागो मे काटे और क्रीम की लेयर लगाए चाहे तो क्रीम से पहले शुगर सिरप लगा सकते हैं केक मे और फिर क्रीम।

  9. 9

    इससे अपनी मनपसंद डिज़ाइन बनाये और कट करने से पहले 2 घंटे फ्रीज करें।तैयार है आपका चॉकलेट केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes