ठंडाई रबड़ी कुल्फी (thandai rabri kulfi recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#AWC
#ap4
गर्मी का मौसम और ठंडी ठंडी कुल्फी, आत्मा तृप्त हो जाती है. अब बदलते समय के साथ कुल्फी के फ्लेवर भी बहुत से हो गए हैं. पिस्ता, बादाम, रबड़ी, ड्राईफ़्रूट, केसर और भी बहुत से. मैंने भी ट्राई की है ठंडाई रबड़ी कुल्फी, जो सचमुच मन को तृप्त करने वाली लगी।

ठंडाई रबड़ी कुल्फी (thandai rabri kulfi recipe in Hindi)

#AWC
#ap4
गर्मी का मौसम और ठंडी ठंडी कुल्फी, आत्मा तृप्त हो जाती है. अब बदलते समय के साथ कुल्फी के फ्लेवर भी बहुत से हो गए हैं. पिस्ता, बादाम, रबड़ी, ड्राईफ़्रूट, केसर और भी बहुत से. मैंने भी ट्राई की है ठंडाई रबड़ी कुल्फी, जो सचमुच मन को तृप्त करने वाली लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 सर्विंग
  1. 2+1/4 कप दूध
  2. 2 चम्मचदूध
  3. 1/4 कपचीनी
  4. 1/4 कपठंडाई पाउडर
  5. 1 चुटकीकेसर
  6. 1 चम्मचपिस्ता कतरन
  7. 1 चम्मचगुलाब की ताज़ा पंखुड़ी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    2 कप दूध को एक पैन में गैस पर गर्म होने रख दें.शेष 1/4 कप ठन्डे दूध में कॉर्नफ्लोर घोल लें.

  2. 2

    दूध में उबाल आने दें. धीमी आंच पर कुछ गाढ़ा होने तक दूध को पकाएं. अब कार्नफ्लोर का घोल डालें और चलाते हुए पकाएं.

  3. 3

    जब डॉइड में उबाल आने शुरु हो तब चीनी और ठंडाई पाउडर डालें और मिक्स करें.

  4. 4

    चीनी घुल जाने पर गैस ऑफ कर दें और ठंडाई रबड़ी को ठंडा हो जाने दें. अब इसे कुल्फी मोल्ड में डालें.

  5. 5

    मोल्ड को 7-8 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें. सर्व करने के लिए मोल्ड को फ्रीजर से निकालें और कुछ देर के लिए किचन काउंटर पर रखें.

  6. 6

    अब कुल्फी को मोल्ड से निकालें और पिस्ता, गुलाब की ताज़ा पत्ती से सजाकर सर्व करें.

  7. 7

    ठंडाई रबड़ी कुल्फी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes