रॉ मैंगो राइस (raw mango rice recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#st2
#Karnatak
चावलों को हम कई तरह से फ्राई करके बनाते हैं लेकिन आज हम बनायेंगे कर्नाटक स्पेशल रॉ मैंगो राइस जो खाने में बहुत ही टेंपटिंग लगते हैं।
आप भी एक बार जरुर बनाकर देखें।

रॉ मैंगो राइस (raw mango rice recipe in Hindi)

#st2
#Karnatak
चावलों को हम कई तरह से फ्राई करके बनाते हैं लेकिन आज हम बनायेंगे कर्नाटक स्पेशल रॉ मैंगो राइस जो खाने में बहुत ही टेंपटिंग लगते हैं।
आप भी एक बार जरुर बनाकर देखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1/2 कपकच्चा आम कद्दूकस किया हुआ
  3. 2-3 टेबल स्पूनतेल
  4. 2सूखी लाल मिर्च
  5. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  6. 6-8करी पत्ता
  7. 2 टेबल स्पूनमूंगफली
  8. 1 टी स्पूनउड़द दाल
  9. 1 टी स्पूनचना दाल
  10. 1 टी स्पूनराई/सरसों
  11. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टी स्पून या स्वादानुसारनमक
  13. 2 चुटकी हींग
  14. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावलों को अच्छे से धो कर पानी और चुटकी भर नमक डालकर 85% पकाएं। एक्स्ट्रा पानी स्ट्रेनर से निकाल दें और चावलों को थोड़ा ठंडा होने दें।

  2. 2

    अब पैन में तेल गरम करके इसमें राई, हींग,उड़द दाल, चना दाल और मूंगफली डालकर भून लें।अब सूखी लाल मिर्च और हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर कद्दूकस किया हुआ आम डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब हल्दी पाउडर और नमक डालें।अब चावल डालकर अच्छे से मिक्स करें और 1 मिनट के लिए लो फ्लेम पर ढक दें।

  4. 4

    अब हरा धनिया डालें और मिक्स करें। यम्मी यम्मी रॉ मैंगो राइस सर्व करें।

  5. 5

    मैंने यहां बासमती चावल यूज किया है आप कोई सकते हैं और बचे हुए चावलों से भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes