दाल मखनी (dal makhani recipe in Hindi)

Veena yadav
Veena yadav @Vee333

#kg

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामभिगी हुई साबुत उडद की दाल
  2. 250 ग्रामभीगा हुआ राजमा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार दाल मखनी मसाला
  5. 3बडी प्याज़ पिसी हुई
  6. आवश्यकतानुसार कश्मीरी मिर्च
  7. 1 चम्मचधनिया पिसा हुआ,
  8. 1 चम्मचअमचूर, लाल मिर्च,
  9. 1 चम्मचजीरा,
  10. आवश्यकतानुसार तेल
  11. 5-6टमाटर पिसे हुए
  12. 5-6 चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    एक रात पहले दाल और राजमा भिगो दो

  2. 2

    सबसे पहले दाल और राजमा एक साथ उबले। उबलने के बाद गैस पर कड़ाई रख कर उसमें तेल डालें।

  3. 3

    अब जीरा डालकर भुने। कश्मीरी मिर्च डालकर उसमे प्याज़ डाले और भूरा होने तक भूने। फिर टमाटर डालकर भुने। अब एक एक करके सभी मसाले डाले, और जब तक तेल छोड़े तब तक भूने।

  4. 4

    सारे मसाले भुनने के बाद मलाई को मिक्स करके डाले।

  5. 5

    अब इसमें उबली हुई दाल डालकर इसे पकाये।

  6. 6

    अब गरमा गरम दाल नान के साथ खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena yadav
Veena yadav @Vee333
पर

Similar Recipes