दाल मखनी (Dal makhani recipe in Hindi)

Preeti sharma
Preeti sharma @cook_27047531
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीसाबुत उड़द
  2. कटोरीराजमा आधी
  3. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  6. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  7. 1 कटोरीदूध
  8. 2 चम्मचमलाई
  9. 2 बड़े चम्मचघी
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 1 चम्मचनमक
  14. 2 चम्मचदाल मखनी मसाला
  15. 2 चुटकीहींग
  16. 2 चम्मचमक्खन
  17. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    दाल राजमा को 3 घंटे भिगो दे और हल्दी नमक पानी डाल 4-5 सीटी लगा कर उबाल ले

  2. 2

    पैन में घी डाल कर गरम करे हींग जीरा डाले प्याज़ हरी मिर्च अदरक डाल कर चलाए गुलाबी होने पर टमाटर डाल कर सारे मसाले ओर मलाई डाल कर चलाए.

  3. 3

    जब मसाला ऑयल छोड दे तब दाल डाल दे दूध भी डाल दे पानी कम हो तो थोड़ा मिला कर 10 से 15 मिनट तक पकाए।

  4. 4

    मक्खन हरा धनिया डाल कर परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti sharma
Preeti sharma @cook_27047531
पर

कमैंट्स

Similar Recipes