दाल मखनी (Dal makhani recipe in hindi)

Bhawna Sharma
Bhawna Sharma @cook_20687111
New Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपसाबुत उडद दाल -
  2. 1/2 कपराजमा -
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्ची -
  5. 2हरी मिर्ची -
  6. 3टमाटर -
  7. 1/2 कपताज़ा क्रीम -
  8. 2-3 चम्मचमक्खन -
  9. 1 छोटा चम्मचतेल -
  10. 1बड़ी इलायची -
  11. 2लौंग -
  12. 1 छोटा टुकड़ादाल चीनी -

कुकिंग निर्देश

40-45मिनट
  1. 1

    एक कप उडद और राजमा को मिलाकर धो ले और रात भर के लिए भिगो कर रख दे |

  2. 2

    भिगोये हुए उडद और राजमा को कुकर मे डाले और नमक व बड़ी इलायची डाल कर उबाल ले |

  3. 3

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को काट कर बारीक़ पीस ले |

  4. 4

    एक कढ़ाई मे तेल और मक्खन को गर्म करे और उसमे पीसी हुई टमाटर की प्यूरी डाल कर भूने |

  5. 5

    ग्रेवी मे लाल मिर्च डाले और उबाली हुई दाल डाले और धीमी गैस पर लगातार चलाते हुए पकाये | ज़ब 1-2 उबाल आ जाये तो क्रीम डाले और अच्छी तरह मिक्स करके चलाये |

  6. 6

    दाल को लगातार 15-20 मिनट बिलकुल धीमी आंच पर चलाते हुए पकाये ज़ब तक दाल के ऊपर क्रीम की परत ना दिखने लगे | (मखनी दाल मे मसाले ज्यादा नहीं डलते बस उसका कुकिंग टाइम ज्यादा होता है) बनने के बाद अलग बर्तन मे निकाले और ऊपर से क्रीम से सजा कर नान के साथ परोसे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhawna Sharma
Bhawna Sharma @cook_20687111
पर
New Delhi
my favorite thing to do at Home is Cook
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes