रबड़ी केक (Rabdi cake recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#mic #week1
Milk, Maida
रबड़ी केक बिना अंडे और बिना ओवन के बनाई है। सिर्फ आधे घंटे में घर में मौजूद सामग्री से नरम रसमलाई जैसी रबड़ी केक जरूर बनाए। गर्मी के दिनों में ठंडी ठंडी रबड़ी केक सबको जरूर पसंद आएगी।

रबड़ी केक (Rabdi cake recipe in Hindi)

#mic #week1
Milk, Maida
रबड़ी केक बिना अंडे और बिना ओवन के बनाई है। सिर्फ आधे घंटे में घर में मौजूद सामग्री से नरम रसमलाई जैसी रबड़ी केक जरूर बनाए। गर्मी के दिनों में ठंडी ठंडी रबड़ी केक सबको जरूर पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
16 लोग
  1. 1/3 कपदही
  2. 1/3 कपचीनी पिसी हुई
  3. 1/3 कपतेल
  4. 1 कपमैदा
  5. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  7. 1/2 कपदूध
  8. 1 टी स्पून वनीला एसेंस
  9. रबड़ी****
  10. 1& 1/2 कप दूध
  11. 1/2 कपचीनी पिसी हुई
  12. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  13. 1/2 कपफ्रेश मलाई
  14. 8-10केसर पत्ती दूध में भीगी हुई
  15. 1/4टी इलायची पाउडर
  16. 2 टेबल स्पूनबादाम पिस्ते की कतरन

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक बड़ी कड़ाई में स्टैंड रख के उपर प्लेट रखे। कड़ाई धीमी आंच पर ढककर गरम करने रखें।

  2. 2

    एक बाउल में तेल, पिसी हुई चीनी और दही डालके अच्छे से मिला ले।

  3. 3

    अब बाउल पे बड़ी छन्नी रख के उसमे मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर छान ले। अब मिला ले।

  4. 4

    अब आधा कप दूध थोड़ा थोड़ा डालके मिलाते जाएं। अब वनीला एसेंस डालके मिला ले। अब 8 छोटे चाय के पेपर कप में आधे से थोड़ा ज्यादा डालके, कप को कड़ाई वाली प्लेट में रख के ढककर धीमी आंच पे 20 मिनिट बेक करें।

  5. 5

    जब तक केक हो रहा है तब रबड़ी बना ले। एक बड़े बाउल में दूध ले। उसमें चीनी और मिल्क पाउडर डालकर मिला ले। अब केसर वाला दूध, इलायची डालके मिला ले। अब मलाई और 1 टेबल स्पून बादाम पिस्ता डालके मिला के फ्रिजर में 15 मिनिट ठंडी कर ले।

  6. 6

    अब 20 मिनिट बाद केक चेक करके निकाल ले। ठंडी हो जाए तब कप को कैंची से काट के निकाल ले। एक एक कप के दो स्लाइस कर ले। अब सर्विंग डिश में डालकर उपर ठंडी ठंडी रबड़ी डाले। बादाम पिस्ते की कतरन डालके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes