कच्चा आम (चटनी सलाद) (Kachha aam chutney salad recipe in hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

5 mins
  1. 250कच्चा आम खट्टा वाला
  2. 50 ग्रामहरी मिर्ची
  3. 10 छोटे आकार के प्याज़
  4. 25 ग्राम हरा धनिया, पुदीना
  5. 1 बड़ा लहसुन के कलियाँ
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/2 स्पून चीनी

कुकिंग निर्देश

5 mins
  1. 1

    सबसे पहले सभी धनिया मिर्ची प्याज़ ओर पुदीना ओर लहसुन को साफ़ पानी से धोकर एक सूती कपड़ा से पोंछ कर रखते है

  2. 2

    अब कच्चा आम को छील कर बारीक़ काट लेते है ओर साथ में मिर्ची को भी काट कर थोड़ा धनुआ ओर पुदीना पत्ति को नमक ओर चीनी डालकर दर दरा मिक्सर में पिसते है

  3. 3

    पेस्ट को एक बोल में निकालकर उसमें बारीक़ कटा धनुआ पुदीना ओर बारीक़ कटा प्याज़ को मिलाते है खाने के टाइम ऑन सभी का क्रंच जब मुख में आता है तो एक अलग ही स्वाद बनता है बासी रोटीपराठा ओर पूरी आलू दाल चावल के साथ खाकर देखे एक अलग ही चटनी ओर सलाद का स्वाद आता है ट्राई ज़रूर करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes