स्पेशल उड़द दाल (special urad dal recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीउड़द दाल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2+1 चम्मच पाउडर
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1+ 2 चम्मच घी या मक्खन
  7. 1चुटकीभर हींग
  8. 2लौंग
  9. 4काली मिर्च साबूत
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 1हरी इलायची
  12. 1 टुकड़ादालचीनी
  13. 2तेजपत्ता
  14. 2हरी मिर्च
  15. 4लहशून कली
  16. 1 चम्मचसौंफ
  17. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  18. 1 चम्मचसाबूत जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को साफ पानी से 3 से 5 बार धो लें। कूकर में दाल डाल कर गैस को तेज कर दे। नमक, हींग, धनिया पाउडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डाल दें। उबाल आने पर दाल के ऊपर जो झाग आजाते हैं, उसको हटा देंगे हरा धनिया, जीरा और 2चम्मच घी छोड़ कर सब सामाग्री दाल में डाल कर कुकर बन्द कर देगे।

  2. 2

    कूकर में एक सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

  3. 3

    कूकर को ठंडा होने पर खोलें खोलें

  4. 4

    एक पैन में दो चम्मच घी गर्म करके उसमें साबुत जीरा डाल दे, गैस बंद कर दे।फिर लाल मिर्च डालकर दाल में तड़का लगा दे।

  5. 5

    ऊपर से से कटा हुआ हरा धनिया डाल दें ।इससे रोटी,दाल बाटी और चावल भी खा सकते हैं यह दाल गाढ़ी होती है पर दाल का दाना साबुत होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes