अमृतसरी चिकन (Amritsari chicken recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
तीन लोग
  1. 250 ग्राम चिकन
  2. (मैरिनेट करने के लिए सामग्री.)
  3. 11/2 चम्मच अदरक लहसुन की पेस्ट
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचकश्मीरी लाल पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचभुने हुए जीरे का पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 नींबूका रस
  11. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 100 ग्रामदही
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. (तड़का लगाने के लिए)
  15. 1 चम्मचतेल
  16. 1 चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट
  17. 2हरी मिर्च
  18. 1प्याज बारीक कटी हुई
  19. 1/2 चम्मचहल्दी
  20. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  21. 2टमाटर बारीक पिसे हुए
  22. 1 चुटकीभर नमक
  23. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. (प काने के लिए)
  26. 1 चम्मचतेल,
  27. 1 चम्मच बटर
  28. 1/2गिलास पानी
  29. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीकं कटा हुआ
  30. 2 चम्मचक्रीम
  31. आवश्यकता अनुसारअदरक की जूलियन

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मैरिनेट करने का तरीका ___.चिकन को मैरिनेट करने के लिए चिकन को एक बड़े बाउल में डालेंगे साथ ही उसमें अदरक लहसुन की पेस्ट, हल्दी,नमक,कश्मीरी लाल पाउडर, धनिया पाउडर, भूने हुए जीरे का पाउडर,गरम मसाला, दही, कसूरी मेथी, आधा नींबू का रस और बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे और उसे डेढ़ घंटे के लिए ढक कर रखेंगे |

  2. 2

    तड़का _____ एक पैन में तेल लेंगे और उसमें बारीक कटी हुई प्याज, अदरक लहसुन की पेस्ट, हरी मिर्च, हल्दी,कश्मीरी लाल पाउडर डालकर अच्छी तरह लगातार चलाते हुए भूनेगे जब प्याज़ गोल्डन होने लगे तब उसमें बारीक पीसे हुए टमाटर डालेंगे साथ ही उसमें चुटकी भर नमक, कसूरी मेथी और धनिया पाउडर डालकर 4 से 5 मिनट तक अच्छी तरह भूनेगे ।

  3. 3

    पकाने के लिए _ __ एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल और एक चम्मच बटर लेंगे उसने मैरिनेट किया हुआ चिकन डालकर 2 मिनट तक तेज आँच पर अच्छी तरह भूनेंगे । फिर 15 से 20 मिनट तक कम ऑच पर ढक कर पकाएंगे फिर तड़के को चिकन में डालेंगे और 5 मिनट तक अच्छी तरह से मिक्स करते हुए भूनेगे फिर उसने आधा गिलास पानी डालेंगे और 10 से 15 मिनट तेज आंच पर पकाएंगे जब चिकन में से सारा तेल बटर ऊपर आ जाए तब उसमें हरा धनिया,फ्रेश क्रीम और अदरक के जूलियन डालकर सर्व करे |अमृतसरी चिकन तैयार है इसे रोटी पराठे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes