मसाला छोले (masala chole recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#mic#week3
पंजाबियों की फेवरेट डिश होती है छोले, छोले के साथ हम बहुत सारी चीजें कंबाइंड कर सकते हैं जैसे कि छोटे भटूरे भटूरे छोले चावल छोले टिकिया अभी तो आज हम बनाएंगे मसाला छोले जिसे आप भटूरे और चावल किसी के साथ भी अच्छे से इंजॉय कर सकते हो

मसाला छोले (masala chole recipe in Hindi)

#mic#week3
पंजाबियों की फेवरेट डिश होती है छोले, छोले के साथ हम बहुत सारी चीजें कंबाइंड कर सकते हैं जैसे कि छोटे भटूरे भटूरे छोले चावल छोले टिकिया अभी तो आज हम बनाएंगे मसाला छोले जिसे आप भटूरे और चावल किसी के साथ भी अच्छे से इंजॉय कर सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30:35 मिनिट
2-3 व्यक्ति
  1. 2 कपछोले रात को भिगो हुए
  2. 3बड़े प्याज़ की पेस्ट
  3. 2 चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट
  4. 2-3बड़े टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1 1/2 चम्मचनमक
  7. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 3/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मच छोले मसाला
  10. 1 कटोरीहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

30:35 मिनिट
  1. 1

    रात को हम छोले भिगो देंगे और सुबह इसमें तीन से चार हम सीटी लगवा लेंगे

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करेंगे उसमें जीरा और हींग डालेंगे और इसमें प्याज़ की पेस्ट डालकर उसको भूनेंगे जब प्याज़ ब्राउन होने लगे तब उसमें अदरक लहसुन की पेस्ट डालेंगे और उसको भी अच्छे से ब्राउन होने तक भूनेंगे

  3. 3

    अब इसमें हम टमाटर और हरी मिर्च को पीसकर डालेंगे और उसको भी अच्छी तरह से भून लेंगे जब हमारा मसाला अच्छे से भून जाएगा तब हम इसमे सारे सूखे मसाले डाल देंगे और अच्छे से भुनेगे और थोड़ा सा पानी डालेंगे ताकि हमारे मसाले जले ना और अच्छे से पक जाए

  4. 4

    अब हम मसाला अच्छे से पक जाने के बाद, हम मसाला उबले हुए छोलो मैं मिक्स कर देंगे और फिर से 1-2 सिटी लगवा लेंगे ताकि हमारे छोलो में मसाला अच्छे से रच बस जाए

  5. 5

    अब हम हरा धनिया डालकर सब्जी को गारनीश करेंगे और इसे भटूरे या चावल और सलाद के साथ सर्व करेंगे यह बहुत ही टेस्टी सब्जी बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes