चिजी व्हाइट सॉस मैकरॉनी (cheesy white sauce macaroni recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

चिजी व्हाइट सॉस मैकरॉनी (cheesy white sauce macaroni recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
चार लोग
  1. 200ग्राम मैकरॉनी
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/2 चम्मचतेल
  4. (सब्जियां)
  5. 1 चम्मचतेल
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1गाजर बारीक कटी हुई
  8. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 2 बड़े चम्मचकॉर्न
  10. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. (व्हाइट सॉस बनाने के लिए)
  13. 4 चम्मचमैदा
  14. 4 चम्मचमक्खन
  15. 2 कपदूध
  16. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  17. 1/2 छोटा चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  18. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  19. 1/2 छोटा चम्मचमिक्स हर्ब
  20. 6-7लहसुन की कलियां

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    माइक्रोनी उबालने के लिए==पानी को गर्म करेंगे और उसमें मैकरॉनी को उबालेंगे साथ उसमें आधा चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डालेंगे और बीच बीच में उसे हिलाते रहेंगे जब मैकरॉनी उबलकर ऊपर आ जाए तो समझिए मैकरॉनी उबल गई उसे छलनी में डालकर ठंडे पानी से धो लेंगे जिससे मैकरॉनी ओवरकूक ना हो

  2. 2

    व्हाइट सॉस बनाने के लिए==एक पेन बटर लेंगे और उसमें लहसुन की कलियों को भू नेगे साथ ही उसमें मैदा और मक्खन बराबर मात्रा में लेंगे और उसे लगातार चलाते हुए कम आंच पर भूनेंगे।जब मैंदे में से भीनी भीनी खुशबू आने लगे और उसका कलर गोल्डन दिखने लगे ।तब उसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध मिलाएंगे साथ ही उसमें नमक, काली मिर्च,चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब और चीज़ स्लाइज को तोड़ कर डालेंगे ।

  3. 3

    और अच्छी तरह मिक्स करेंगे साथ ही उसमें मैकरॉनी डालेंगे और हल्के हाथ से मिलायेगे तीन से 4 मिनट उसे ढक कर पकाएंगे लीजिए क्रीमी व्हाइट सॉस मैकरॉनी तैयार है इसे गरमा गरम सर्व करेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes