भरवा करेले की सब्जी (bharwa karele ki sabzi recipe in Hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

भरवा करेले की सब्जी (bharwa karele ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 20मिनट
4 लोग
  1. 8करेला
  2. 5/6प्याज
  3. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचअमचूर
  7. 2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2टमाटर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले करेले को अच्छे से धो कर2 से 3 टुकड़े में काट लगे ।उसे पानी डाल कर उबले कर लेंगे ।

  2. 2

    उबले होने पर ठंडा कर उसके बीज को निकाले ।अब प्याज़ टमाटर हरी मिर्च को पिस लेंगे। करेले के बीज को भी दरदरा पिस लेंगे।

  3. 3

    कड़ाई में तेल डाले उसमे पीसे प्याज़ टमाटर को डाले ।अब लहसुन पेस्ट और सारे मसाले को डाले उसमे पीसे करेले के बीज को भी डाले । अमचूर डाले नमक डाले और तेल छोड़ने तक भूने। उसे 5 मिनट ठंडा होने दे।

  4. 4

    अब करेले में मसाले को भरे।ऐसे ही सब को भर ले।अब तेल में डाल कर फ्राई करे।सभी को करेले को फ्राई करे।

  5. 5

    अब बचे मसाले कड़ाई में डाले उसमे पानी डाले।करेले के भरवा को बीच से काट ले उसे भी डालें थोड़ी देर बाद गैस बंद कर दे।लीजिए ।

  6. 6

    करेले का भरवा और उसकी सब्जी तैयार हो गई ये चावल के साथ काफी टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Similar Recipes