करेले की सब्जी (Karele ki sabzi recipe in hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#sc #week2
#srw
करेला हमारे सवास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. करेला हमारे शरीर में खून में बने मिठापन को दूर करता है. मगर करेला करवा होने के कारण कूछ लौंग करेला खाना पसंद नहीं करते हैं. और बच्चे तो बिल्कुल भी नहीं खाते हैं करेला की सब्जी. बट मैंने जो ये करेला की सब्जी बनाई है वो बिल्कुल भी करवा नहीं लगेगा. बड़े तो बड़े बच्चे भी करेला की सब्जी खाएंगे गारंटी हैं मेरी. ये सब्जी मैंने नानी से सिखी हैं. मैं भी करेला नहीं खाती थी. पर नानी की ईस रेसिपी के बाद मैं भी ये सब्जी खाने लगीं. नानी ने ऐसा करेले की सब्जी बनाई की घर में सबको करेला खाना सिखा दिया. करेला हमारे चेहरे में गलो लाने का भी काम करता है. मैं नानी ईतना अच्छा तो नहीं बना सकतीं. पर उनही की तरह ये करेले की सब्जी बनाने की कोशिश की है.करेले की सब्जी बिना कड़वा लगे नानी स्पेशल

करेले की सब्जी (Karele ki sabzi recipe in hindi)

#sc #week2
#srw
करेला हमारे सवास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. करेला हमारे शरीर में खून में बने मिठापन को दूर करता है. मगर करेला करवा होने के कारण कूछ लौंग करेला खाना पसंद नहीं करते हैं. और बच्चे तो बिल्कुल भी नहीं खाते हैं करेला की सब्जी. बट मैंने जो ये करेला की सब्जी बनाई है वो बिल्कुल भी करवा नहीं लगेगा. बड़े तो बड़े बच्चे भी करेला की सब्जी खाएंगे गारंटी हैं मेरी. ये सब्जी मैंने नानी से सिखी हैं. मैं भी करेला नहीं खाती थी. पर नानी की ईस रेसिपी के बाद मैं भी ये सब्जी खाने लगीं. नानी ने ऐसा करेले की सब्जी बनाई की घर में सबको करेला खाना सिखा दिया. करेला हमारे चेहरे में गलो लाने का भी काम करता है. मैं नानी ईतना अच्छा तो नहीं बना सकतीं. पर उनही की तरह ये करेले की सब्जी बनाने की कोशिश की है.करेले की सब्जी बिना कड़वा लगे नानी स्पेशल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोकरेला
  2. 1/2 चमचहल्दीपाउडर
  3. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  4. 4 चमचसरसों लहसुन का पेस्ट
  5. 250 ग्रामप्याज़ कटे हुए
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1नींबू का रस
  8. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    करेला को छोटे छोटे टुकड़े में काट लेंगे. और धो लेंगे. प्याज़ को भी रफली काट लेंगे. ईसमे प्याज़ थोड़ा जयादा लेना है.

  2. 2

    अब करेला में पयाज, हल्दीपाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सरसों लहसुन का पेस्ट, नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कर लेंगे. फिर उसमें मसाला मिक्स करेला को डाल देंगे. और उसे चला लेंगे. फिर उसे ढ़क कर लो टू मिडियम फलेम पे पका लेंगे.

  4. 4

    हम ईस सब्जी को तबतक पकाएंगे जबतक की सब्जी गल ना जाएं. ईस सब्जी में पानी नहीं डाला जाता है. ईसलिए ईसे ढ़क कर ही पकने देंगे. ये सब्जी पूरी तरह से बनने के बाद ईसका कलर हलका लाल, ब्राउनी हो जाएंगा. फिर एक नींबू का रस डाल देंगे. और गैस औफ कर लेंगे

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि बिना करवा लगें करेले की सब्जी. ये सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और घर के बड़े और बच्चे सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  6. 6

    ये सब्जी बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं और बहुत ही कम सामग्री के साथ. और खाने में ये सब्जी तीखा, चटपटा, प्याज़ में मिक्स मसाले का टेस्ट बहुत सारे फलेवर एक साथ मिलतें हैं खाने में.

  7. 7

    ईसे रोटी या चावल दाल के साथ गरम गरम र्सव करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

कमैंट्स (11)

Mayuresh Deshinge
Mayuresh Deshinge @Mdrecipes
https://mdrecipes.in/karele-ki-sabji-ki-recipe-in-hindi/ nice recipe checkout this also

Similar Recipes