पंजाबी दाल मखनी (Punjabi Dal Makhani recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#pw
#cj
#week2

दाल मखनी रेसिपी पंजाब में "माँ दी दाल" के नाम से लोकप्रिय हैं इसका रेशमी मखमली बनावट और लजीज स्वाद इसे सचमुच पंजाब का प्रसिद्ध पंजाबी व्यंजन बनाते है

पंजाबी दाल मखनी (Punjabi Dal Makhani recipe in hindi)

#pw
#cj
#week2

दाल मखनी रेसिपी पंजाब में "माँ दी दाल" के नाम से लोकप्रिय हैं इसका रेशमी मखमली बनावट और लजीज स्वाद इसे सचमुच पंजाब का प्रसिद्ध पंजाबी व्यंजन बनाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3/4 कपसाबुत उड़द
  2. 1/4 कपराजमा
  3. 1 छोटा चम्मचनमक
  4. 3 बड़े चम्मचमक्खन
  5. 1 छोटा चम्मचजीरा
  6. 3हरी मिर्च चिरा लगा
  7. 1 इंचदालचीनी
  8. 3लॉंग
  9. 2हरी इलायची
  10. 2तेजपत्ता
  11. 1मध्यम आकार का प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  12. 1/2 छोटा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1+1/2 कप टमाटर की प्यूरी
  16. 1/4 कपताजी क्रीम
  17. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया पत्ती बारीक़ कटा हुआ
  18. गार्निश के लिए
  19. 1 बड़े चम्मचताजी क्रीम

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में उडद और राजमा को पानी मेंअच्छे से धोकर पानी मे 8 से 10 घण्टे भिगो देंगे भीगे हुए उडद और राजमा को छान कर उसमें दो कप पानी और नमक डाल कर प्रेशर कुकर के 5 सिटी बजने तक या फिर दाल पकने तक पका लेंगे, कुकर खोलने से पहले भाप को पूरी तरह निकलने देंगे, भाप निकलने पर कुकर खोल लेंगे और दाल को मथनी से अच्छी तरह फेटकर एक तरफ रख देंगे

  2. 2
  3. 3

    तड़के के लिए,
    गैस चालू कर एक कढाई में मक्ख़न को गर्म करके जीरा डालेंगे, जीरा चटकने पर हरी मिर्च, तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, इलायची डाले 30 सेकंड भून लें अब प्याज़ डालेंगे, इसे सुनहरा भूरा होने तक भून लें अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भून लें, अब लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाल कर भून लें, टमाटर की प्यूरी डाल कर मध्यम आंच पर यह मिश्रण तेल छोड़ते तक पकायँगे

  4. 4
  5. 5
  6. 6
  7. 7

    अब इसमें दाल और जरूरत के अनुसार पानी डाल कर 10 से 15 मिनट धीमी आंच पर उबलने देंगे अब इसमे फ्रेश क्रीम डाल कर अच्छी तरह मिलाएंगे और धीमी आंच पर दो से तीन मिनट तक और पका लेंगे धनिया पत्ती डाल कर गैस बंद कर देंगे

  8. 8
  9. 9

    तैयार है स्वादिष्ट पंजाबी दाल मखनी इसे धनिया और क्रीम से गार्निश कर गरमा गरम चावल, पराठा या नान के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes