कुरकुरे भिंडी दही वाले (kurkure bhindi dahi wale recipe in hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

कुरकुरे भिंडी दही वाले (kurkure bhindi dahi wale recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३ लोग
  1. 150 ग्रामभिंडी
  2. 1 बड़े चम्मचमहि
  3. 3 छोटे चम्मच बेसन
  4. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर किनारों को हटाकर बीज निकाल लेंगे। बीच से कट लगा लेंगे। फिर महीं डाल कर मिला लेंगे ।

  2. 2

    इसके बाद इसमें सूखे मसाले डालकर मिला लेंगे। नमक भी डाल कर मिला लेंगे। ५ मिनट तक ढक कर रख देंगे। ताकि सारा मसाला भिंडी में मिक्स हो जाए।

  3. 3

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें फिर तल लेंगे।

  4. 4

    इसी तरह से सभी को कुरकुरे तल कर निकाल लेंगे।

  5. 5

    तैयार हैं कुरकुरे भिंडी इन्हे दाल चावल के साथ सर्व करें बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes