झटपट यम्मी ब्रेड पकौड़ा और कटलेट्स

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#JMC #week1
झटपट बनने वाले ब्रेड पकौड़ा और कटलेट्स लेकर मैं आपके सामने हाजिर हूं। यह स्वादिष्ट नाश्ता मेरे बच्चों को बहुत पसंद है और खाने में भी खास तौर पर बारिश के मौसम में इसका अलग ही मजा है।

झटपट यम्मी ब्रेड पकौड़ा और कटलेट्स

#JMC #week1
झटपट बनने वाले ब्रेड पकौड़ा और कटलेट्स लेकर मैं आपके सामने हाजिर हूं। यह स्वादिष्ट नाश्ता मेरे बच्चों को बहुत पसंद है और खाने में भी खास तौर पर बारिश के मौसम में इसका अलग ही मजा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पैकेटब्रेड
  2. 4आलू उबले
  3. 1 चम्मचचाट मसाला
  4. 1 चम्मचदम आलू मसाला
  5. 1/2 चम्मच या स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकाला नमक
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1 चुटकीहींग
  11. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम आलू की पिठी तैयार करें। आलू को कद्दूकस करें और उसमें बताए गए सारे मसाले डालकर अच्छे से डो तैयार कर ले ।आलू को कद्दूकस ही करना है मैश नहीं। बेड के चारों ओर के किनारे चाकू की सहायता से काट लें।

  2. 2

    पानी में बेड को डुबोकर अच्छे से नहीं छोड़े और उसके अंदर छोटा गोला आलू की पिठी वाला बनाकर डालें और सफाई से चारों ओर से बंद कर दें।

  3. 3

    इसी विधि से सारे ब्रेड पकौड़े तैयार कर लें। बची हुई आलू की पिठी में कटे हुए ब्रेड के टुकड़े मिलाकर अच्छे से डो बना ले और मनचाहे आकार में छोटे-छोटे कटलेट्स बना लें। लगभग आधे घंटे के लिए इन्हें हवा में खुले हुए रखते हैं जिससे यह तलते समय तेल को अधिक नहीं पिएंगे।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालें और गर्म करें। मीडियम तेज आंच पर बने हुए पकोड़ो को डालें ।

  5. 5

    इसी तरह सारे पकौड़े और कटलेट्स को तलें।

  6. 6

    गरमा गरम झटपट बनने वाले स्वादिष्ट यम्मी पकौड़े और कटलेट्स को सॉस चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes