स्पाइसी मसाला पनीर🍲❤️

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#SC #Week2 दादी नानी रेसिपी (इजी टू कुक)
#SRW
#TheChefStory #ATW3 इंडियन करी

यह रेसिपी मैंने अपनी नानी से सीखी थी मेरी नानी कहा करती थी कि कोई भी मेहमान आ जाए तो फटाफट से पनीर की सब्जी बना लेनी चाहिए जो कि घर में उपलब्ध सामानों से ही बहुत अच्छी बन जाती है जैसे की मलाई का यूज करके, जिससे सब्जी बहुत हैवी भी नहीं लगती खाने पर और आसानी से और टेस्टी बनती है
पनीर की सब्जी और वह भी स्पाइसी तो खाने का मजा और भी दुगना हो जाता है इंडियन करीज में पनीर नंबर वन परआटाहै क्योंकि सबसे जल्दी समझ में आने वाली सब्जी है पनीर जो कि रिच लुक भी देती है मेहमानों के आने पर और पनीर की बहुत सारी वैराइटीज होती है जो कि हम बना सकते हैं तो आज हम बनाएंगे स्पाइसी मसाला पनीर

स्पाइसी मसाला पनीर🍲❤️

#SC #Week2 दादी नानी रेसिपी (इजी टू कुक)
#SRW
#TheChefStory #ATW3 इंडियन करी

यह रेसिपी मैंने अपनी नानी से सीखी थी मेरी नानी कहा करती थी कि कोई भी मेहमान आ जाए तो फटाफट से पनीर की सब्जी बना लेनी चाहिए जो कि घर में उपलब्ध सामानों से ही बहुत अच्छी बन जाती है जैसे की मलाई का यूज करके, जिससे सब्जी बहुत हैवी भी नहीं लगती खाने पर और आसानी से और टेस्टी बनती है
पनीर की सब्जी और वह भी स्पाइसी तो खाने का मजा और भी दुगना हो जाता है इंडियन करीज में पनीर नंबर वन परआटाहै क्योंकि सबसे जल्दी समझ में आने वाली सब्जी है पनीर जो कि रिच लुक भी देती है मेहमानों के आने पर और पनीर की बहुत सारी वैराइटीज होती है जो कि हम बना सकते हैं तो आज हम बनाएंगे स्पाइसी मसाला पनीर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
3-4 व्यक्ति
  1. 500 ग्रामपनीर
  2. 2-3प्याज बड़े
  3. 1/2 कटोरीलहसुन
  4. 3टमाटर
  5. 3-4हरी मिर्च,2 लाल मिर्च गिली
  6. 1 इंचअदरक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 कटोरीमलाई
  13. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  14. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    हम सारी सामग्री को इकट्ठा कर लेंगे और सारी सब्जियों को अच्छी तरह से धो कर काट लेंगे
    अब एक मिक्सी जार लेंगे और उसमें प्याज़ लहसुन हरी मिर्च टमाटर अदरक सबको डालकर पीस लेंगे

  2. 2

    अब एक कढ़ाई लेंगे उसमें तेल गर्म करेंगे और जीरा डालकर यह पिसा हुआ पेस्ट् कड़ाही में डालेंगे और इसे अच्छी तरह से भूनेगे

  3. 3

    प्याज का पेस्ट अच्छी तरह से भून जाने के बाद हम इसमें सारे सूखे मसाले डालेंगे
    सब को अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और ऑयल लूज होने तक भूनेगे और फिर हम इसमें एक कटोरी मलाई डालेंगे

  4. 4

    सब को अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे और 2 मिनट तक पकाएंगे फिर इसमें हम कसूरी मेथी डालेंगे उसे भी मसाले में मिक्स कर देंगे
    एक टमाटर को हम मोटा मोटा काट के स्लाइस में रखेंगे और दो हरी मिर्च भी हम लंबे लंबे काट के रखेंगे
    अब इनको भी हम मसाले में ऐड कर देंगे

  5. 5

    अब हमारी ग्रेवी अच्छे से बनकर तैयार है
    हम पनीर को भी अच्छी तरह से धोकर कट कर लेंगे और उसे ग्रेवी में मिक्स कर देंगे

  6. 6

    अब हम ग्रेवी के लिए आधा कप पानी इसमें डालेंगे और फिर से 2 मिनट तक पकएगे और फिर हरे धनिए से गार्निश करेंगे, तो लीजिए हमारी स्पाइसी मसाला पनीर बनकर तैयार है इसे आप पराठा लच्छा पराठा या चपाती नान चावल किसी के साथ भी खा सकते हैं
    यह बहुत ही टेस्टी बनती है

  7. 7

    स्पाइसी मसाला पनीर❤️👌👌

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes