कराची हलवा (karachi halwa recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

ये एक मीठा डिस है ये महाराष्ट्र का फेमस करांची हलवा जो बनाने में आसान और मुँह में घुल जाने वाला सॉफ्ट हलवा है #ebook2020 #state5

कराची हलवा (karachi halwa recipe in Hindi)

ये एक मीठा डिस है ये महाराष्ट्र का फेमस करांची हलवा जो बनाने में आसान और मुँह में घुल जाने वाला सॉफ्ट हलवा है #ebook2020 #state5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घन्टा
4 लोग
  1. 1 छोटी कटोरीकॉर्नफ्लोर
  2. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  3. 100 ग्रामचीनी
  4. 1 छोटी कटोरीदूध
  5. 2इलायची
  6. 2 चम्मचकाजू बादाम महीन कटी हुई
  7. 100 ग्रामघी

कुकिंग निर्देश

आधा घन्टा
  1. 1

    सबसे पहले हम एक कटोरा लेगें उसमें कॉर्नफ्लोर ओर कस्टर्ड पाउडर डालेगें उसमें थोड़ा थोड़ा करके दूध डालेगें चम्मच से मिलायेंगे एक ही बार सारा दूध नही डालें गुठली पड़ सकती है इसलिए धीरे धीरे इसी तरह एक कटोरी दूध डाल कर पतली घोल जैसा बना लेंगे गैस जलायेंगे एक मोटे तले की कढ़ाई या पैन चढ़ायेंगे उसमें हम एक कप चीनी और आधी कप पानी डालेगें उसे चम्मच से चलायेंगे बस हमें कोई तार वाली चाशनी नही बनानी है बस पानी मे चीनी घुल जाने तक पकाना है

  2. 2

    अब जैसे ही चीनी घुल जाए बस हमें कॉर्नफ्लोर की घोल को चीनी के घोल में मिलानी है एक हाथ से चलाते रहना है और एक हाथ से कॉर्नफ्लोर के घोल को डालना है बस लगातार चलाते रहें धीरे धीरे गाढ़ा होने लगेगा वो एक जगह सिमटने लगेगा अब हमें घी को दो दो चम्मच डालना है और चलाना है फिर दो चम्मच देना है इसी तरह सारा घी डालेगें ओर हमें चलाते रहना है इसी टाइम इलायची भी कूट के डाल दें

  3. 3

    काजू बादाम थोड़ी डाल दें थोड़ी बचा के रख लें अब हम एक थाली या ट्रे लेगें उसे घी लगाकर चिकना कर लेगें हमें कुल मिलाकर 25 से 30 मिनट पकाना है अब हम घी लगी हुई थाली या ट्रे में निकाल लेगें ऊपर से काजू बादाम से सजा देगें एक घन्टा बाद वो ठंडा हो जाएगा उसे पीस में काट लेगें बहुत ही स्वादिष्ट करांची हलवा बन के तैयार होगा

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

कमैंट्स (6)

Similar Recipes