अरबी के पत्ते की सब्जी (Arbi ke patte ki sabzi recipe in hindi)

Princi jain
Princi jain @Princi2002

अरबी के पत्ते की सब्जी (Arbi ke patte ki sabzi recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामबेसन
  2. 3 बड़े चम्मचहल्दी
  3. 10-12हरी मिर्च
  4. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  5. 2 छोटी चम्मचपिसा धनिया
  6. 2 छोटे चम्मच गरम मसाला
  7. 1/2 छोटे चम्मच हींग
  8. 1/2 छोटे चम्मच जीरा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 15-20अरबी के पत्ते
  11. 1गांठी लहसुन (स्किप कर सकते है)
  12. 500 ग्रामप्याज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    विधि : अरबी के पत्तों को पानी से धो के साफ कर ले फिर प्याज़ और हरी मिर्च का पेस्ट बना के रख ले।

  2. 2

    अब बेसन मे पीसी प्याज़ और हरी मिर्च का पेस्ट हल्दी गरम मसाला नमक स्वादानुसार मिला कर हलवे की तरह गाड़ा घोल बना लेते है।

  3. 3

    अब 1 पत्ते के ऊपर बेसन का लेप लगा कर उस क ऊपर फिर 1 और पत्ता फिर लेप ऐसी तरह 4 पत्तों की लेयर बना के गोल कर क फोल्ड कर लेते है और ऐसी तरह सब को ऐसे हि तैयार कर लेते है।

  4. 4

    अब 1 भगोने मे पानी गरम कर क उस पे छलनी रख के उस क पत्ते का रोल रख देते है जितने 1 बार मे आ पाय फिर उन को ऊपर से 1 थाली से कवर कर देते है और थोड़ी देर के बाद चेक कर क देख लेते है के उन का बेसन टाइट हो गया क नहीं जब हो जाय तब उन को अलग कर के और पकने रख देते है।

  5. 5

    अब ठंडा होने पे पत्तों को गोल गोल कट कर लेते है।

  6. 6

    अब कड़ाई मे तेल डाल के पत्तों को पूरि की तरह फ्राई कर लेते है।

  7. 7

    फिर 1 कड़ाई मे तेल डाल के उस मे जीराहींग डाल के तल लेते है फिर पीसी प्याज़ गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेते है फिर उस म लाल मिर्च पिसा धनिया हल्दी नमक गरम मसाला डाल् के तेल छोड़ने तक फ्राई कर के उस मे पत्तों को डाल के अच्छे से मिक्स कर लेते है ओर चाय के साथ गर्मा गर्म सर्व करते है।

  8. 8

    आप चाहे तो उस मे हलका पानी लगा के उस को रसेदार भी बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Princi jain
Princi jain @Princi2002
पर

कमैंट्स

Similar Recipes