पानी पूरी (pani puri recipe in Hindi)

NehaL Jain
NehaL Jain @nehajain

#panipuri

पानी पूरी भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है।
जो ऑल इंडिया में बहुत लोकप्रिय है।
बच्चे से लेकर बड़ो तक को यह बहुत पसंद आता है।

पानी पूरी (pani puri recipe in Hindi)

#panipuri

पानी पूरी भारत का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है।
जो ऑल इंडिया में बहुत लोकप्रिय है।
बच्चे से लेकर बड़ो तक को यह बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 घंटे लगभग
7_8 लोगों के लि
  1. 35-40पूरी
  2. 1/2कप सूजी,
  3. 1/2कप आटा,
  4. 1/4चम्मच खाने का सोडा
  5. आवश्यकतानुसार तेल, तलने के लिए
  6. मसाला
  7. 2मध्यम आलू,
  8. 1/2कप सूखा मटर
  9. स्वादानुसार काली नमक,
  10. 1छोटे चम्मच पानी पूरी मसाला,
  11. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर,
  12. 1छोटे चम्मच धनिया पत्ती
  13. 4_5 कप पानी के लिए
  14. 1कप पुदीना पत्ती कटी हुई,
  15. 1कप धनिया पत्ती,
  16. 1कप इमली,
  17. 1छोटा चम्मच अदरक
  18. 1बड़ा चम्मच हरी मिर्च
  19. ,2छोटे चम्मच कालl नमक
  20. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

2 घंटे लगभग
  1. 1

    पानी पूरी बनाने की विधि _
    एक गहरे प्याले में सूजी, आटा, नमक, सोडा डालकर सख्त आटा गुंथे।
    फिर सूती के कपड़े को गिला_सूखा निचोड़कर आटे को ढक देवे।
    30 मिनट बाद आटे को अच्छो तरह से मथा ले, तबतक वो रबर जैसा खिंचाये ना, नर्म ना हो जाए।
    फिर एक नॉर्मल गोले से बड़ा लोई ले और मध्यम आकार मे बेले, फिर एक छोटे से गोल ढक्कन के जरिए बेली हुई पूरी को गोल काट ले, अगर कोई पूरी मोटी या बराबरी की ना हो तो बेलन चला ले।
    एक मोटे कपड़े में बेले हुए पुरियो को रखकर 20 मिनिट के लिए ढककर रख देवे।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई मे तेल गर्म कर कुछ पूरियां डालकर झारे से दोनों तरफ दबाकर पुरियो को सुनहरा होने तक तले फिर निकाल ले, ऐसे सभी पुरियो को तल कर निकाल ले।
    तेल सोखने के लिए कागज पर रखकर हवा बंद डिब्बे में रख दे।

  3. 3

    पानी के लिए _
    इमली को गर्म पानी मे आधे घंटे के लिए भिगो कर रख दे, फिर उसका पल्प निकाल कर छलनी से छानकर अलग कर ले, इस पल्प मे सारी सामग्री डालकर मिक्सी मे पीस ले, एक बड़े बाउल या मध्यम आकार के मटके मे डाले, फिर आवश्यकतानुसार पानी, पानी पूरी मसाला डालकर 2 घंटे के लिए रख दे।

  4. 4

    मसाला _
    आलू और मटर को उबाल ले,
    आलू को छिलके मसले फिर उसमे उबली मटर, हल्दी (चुटकी भर)
    पानी पूरी मसाला, नमक, बारीक कटी प्याज, बारीक टमाटर, धनिया पत्ता डालकर मिक्स करे।
    आप चाहें तो दही चटनी का उपयोग कर सकते हैं, दही में नमक लाल मिर्च का पाउडर और जीरा पाउडर डालकर उपयोग कर सकते हैं।

  5. 5

    सर्व विधि _
    आप चाहें तो ढेले मे जो पानी गुपचुप होता है उस तरह से सर्व कर सकते हैं या एक प्लेट मे पूरी रख कर उसमे मसाला डालकर प्याज़ टमाटर सेव धनिया पत्ती पानी डालकर सजाकर सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NehaL Jain
NehaL Jain @nehajain
पर
Lovely wishes💞
और पढ़ें

Similar Recipes