मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

Shashi Duaa
Shashi Duaa @cook_37602358
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
चार लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1/2 किलोमटर
  3. 1/2 चमचहल्दीपाउडर
  4. 2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चमचगरम मसाला
  6. 2-3कटे हुए पयाज
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार तेल
  9. 1 चमचधनिया पाउडर
  10. 2 चमचपनीर मसाला
  11. 1 चमचजीरा
  12. 2 चमचलहसुन अदरक का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और मटर को निकाल लीजिए।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें और उसमें मटर पनीर डाल कर भून लेंगे|एक कूकर में तेल डालें और उसमें जीरा डाल कर चटका लेंगे. फिर प्याज़ डाल कर भून लेंगे. फिर उसमें सारे मसाले जो उपर बताया गया है डाल कर भून लेंगे.जब मसाले भून जाएं तो उसमें मटर पनीर डाल कर मसाले के साथ अच्छे से मिक्स कर लेंगे. और आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर कूकर का ढ़ककन लगा देंगे. और 1,सिटी आने के बाद गैस औफ कर लेंगे|

  3. 3

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि रेसिपी पनीर और हरे मटर की सब्जी. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Duaa
Shashi Duaa @cook_37602358
पर

Similar Recipes