सेवै और सूरन चटनी

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

२ घंटा+से २५ मि
२ लोग
  1. 1 कपचावल
  2. 2 चम्मचनारियल तेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

२ घंटा+से २५ मि
  1. 1

    चावल को धोकर साफ कर लें और पानी में २ घंटा भिगो दें,अब महीन पीस लें,अब नमक और तेल भी मिला कर पेन में पकाएं।

  2. 2

    एक थाली में निकाल लें, थोड़ा ठंडा होने पर हाथ से गूंथ लें, बराबर हिस्सा में बांट लें, एक बरतन में पानी गर्म करें और उसमें उबाल आने पर चावल के गोले छोड़े, ऊपर तैर कर आ जाएं तो छलनी में निकाल लें ।

  3. 3

    सांचे में तेल लगा लें, एक एक गोला डालकर ऊपरी भाग को घुमाते हुए नीचे लाएं,

  4. 4

    चावल कि सेवै नीचे प्लेट में गिरेगी,

  5. 5

    चटनी के साथ मज़े ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes