लौंग लता मिठाई(laung lata mithai recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#oc
#week4
लौंग लता एक ट्रेडिशनल रेसिपी है जो अब धीरे -धीरे लॉस्ट रेसिपी बनती जा रही है|यह बनाने में आसान और बहुत ही स्वादिष्ट लगती है|

लौंग लता मिठाई(laung lata mithai recipe in hindi)

#oc
#week4
लौंग लता एक ट्रेडिशनल रेसिपी है जो अब धीरे -धीरे लॉस्ट रेसिपी बनती जा रही है|यह बनाने में आसान और बहुत ही स्वादिष्ट लगती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
10-15लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपअसली घी मोयन के लिए
  3. स्टफ़िंग के लिए
  4. 250ग्राम खोया
  5. 1/4 कपमहीन कटा बादाम, काजू, पिस्ता
  6. 3 टेबल स्पूनशक्कर बूरा
  7. चाशनी के लिए
  8. 1 कपचीनी
  9. 1/2 कपपानी
  10. 1/2 टीस्पूनइलाइची पाउडर
  11. 20लौंग

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मैदे में मोयन डालें और पानी की सहायता से आटा गूँथ लें|10मिनट ढक कर रखे |केवल 1/4कप पानी यूज़ किया है|खोया कद्दूकस करके नॉन स्टिक कढ़ाई में5मिनट धीमी गैस पर भून लें|1टेबल स्पून मैदेमें 1टेबल स्पून पानी मिलाकर किनारे चिपकाने के लिए घोल बना लें|

  2. 2

    खोया ठंडा होने दें और बूरा और महीन कटे ड्राईफ्रूट्स मिलाकर स्टफ़िंग बना लें|आटे से नींबूके आकार के पेड़े बना लें|छोटी पूरी बना कर थोड़ी सी स्टफ़िंग रखे|एक किनारे पर मैदे का घोल लगाये |चित्रा नुसार मोड़ लें और अच्छी तरह चिपका लें|

  3. 3

    फिर सेएक किनारे पर मैदे का घोल लगाये और चित्रा नुसार मोड़ कर रुमाल की तरह मोड़ लें|लौंग लगा दें और असली घी में सुनहरा होने तक दोनों तरफ से शेक लें|

  4. 4

    चीनी और पानी मिलाकर एक तार की चाशनी बना लें औरइलायची पाउडर डाल दें|सिंकी हुई लौंग लता को चाशनी में डालें|

  5. 5

    और थोड़ी देर चाशनी में पड़े रहने दें|चाशनी से निकालकर प्लेट में निकालें और थोड़ा सूखने दें|स्वादिष्ट लोंगलता तैयार हैँ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes