नींबू हरी मिर्च का अदरक वाला अचार(nimbu hari mirch ka adrak wala achar recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Hn
Week 3

नींबू हरी मिर्च का अदरक वाला अचार(nimbu hari mirch ka adrak wala achar recipe in hindi)

#Hn
Week 3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पाव हरी मिर्च
  2. 250 ग्राम नीबू
  3. 100 ग्राम अदरक
  4. 4 चम्मचराई
  5. 1 चम्मचसौंफ
  6. 2 चुटकीहींग
  7. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राई और सौफ को साफ कर ले फिर उसे कढ़ाई में ऐसे ही कोरा 5 मिनट भून ले ठंडा होने पर मिक्सी जार में डालें

  2. 2

    फिर उसे दरदरा पीस लें नींबू धो कर सूखा ले अदरक को छिलके फिर उसे धोकर कद्दूकस में कस ले

  3. 3

    राई और सौफ में नमक व हींग मिलाएं फिर उसमें नींबू निचोड़े अब सब को मिक्स कर दे

  4. 4

    हरी मिर्च को धोकर सूखा ले अब इसके बीच में कट कर दे इस तरह से सारी मिर्च काट ले

  5. 5

    अब मिर्च में खोलकर तैयार किया हुआ मसाला चित्र अनुसार भरे इस तरह से सारे मिर्च तैयार कर ले

  6. 6

    अब नींबू को भी बीच से आधा करें फिर उस आधे किए हुए नींबू में बीच में दो कट मारे चित्र अनुसार अब उनके बीच में मसाला भरें

  7. 7

    जब सब मिर्च भर गई हो और नींबू तैयार हो गए हो एक जार मे एक लाइन हरी मिर्च की फिर उसके ऊपर नींबू फिर उसके ऊपर हरी मिर्च फिर उसके ऊपर नींबूइस तरह से भर कर रखें 2 दिन में यह हरी मिर्च बनकर तैयार हो जाएंगी और खट्टी खट्टी अदरक का स्वाद के साथ बहुत ही टेस्टी लगेंगी आपके नींबू अदरक का अचार तैयार हैं इस तरह से कटे और भरे होने से नींबू भी एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes