बेर का अचार

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#ga24
#साउथ कोरिया
#बेर
Cookpadindia
आज मै बेर के अचार बनाने की विधि शेयर कर रही हूं यह बड़े व कच्चे बेर से बनाया है

बेर का अचार

#ga24
#साउथ कोरिया
#बेर
Cookpadindia
आज मै बेर के अचार बनाने की विधि शेयर कर रही हूं यह बड़े व कच्चे बेर से बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबेर (बड़ा हरा वाला)
  2. 2 बड़े चम्मचपीली सरसों
  3. 2 बड़े चम्मचसाबुत धनिया
  4. 2 बड़े चम्मचमोटी सौंफ
  5. 1/2 छोटा चम्मचमेथी दाना
  6. 5-6काली मिर्च
  7. 1/2 छोटा चम्मचकलौंजी
  8. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचचम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 छोटा चम्मचनमक
  12. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस
  13. 1/4 छोटा चम्मचहींग पाउडर
  14. 2 छोटा चम्मचचीनी
  15. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    बेर का अचार बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी करें फिर सबसे पहले अचार का मसाला तैयार कर लें इसके लिए धनिया सौंफ मेथी सरसों कलौंजी काली मिर्च को एक पैन में डालकर धीमी धीमी आंच पर हल्का सा भून लें

  2. 2

    फिर मसाला ठंडा हो जाने पर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें अब बेर को धोकर साफ कपड़े से पोंछ कर सूखा लें फिर इसे लंबा लंबा काटकर बीज अलग कर लें

  3. 3

    अब इसे एक माइक्रोवेव सेफ बर्तन में डालकर दो मिनट माइक्रो कर लें जिससे बेर का पानी सूख जाएगा और अचार जल्दी खराब नही होगा

  4. 4

    अब एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाए और खूब धुआं निकलने लगे तो गैस बंद कर दें फिर तेल थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें हींग डालें बेर डालें और हल्दी मिर्च डालें अमचूर पाउडर तथा पिसा हुआ अचार मसाला डालें नमक डालें

  5. 5

    कलछुल से भली प्रकार मिलाएं जिससे सारे मसाले बेर में लग जाए थोड़ा ढंक कर पकाएं फिर इसमें चीनी मिलाएं और नींबू का रस डालें

  6. 6

    इसे थोड़ा और पकाएं फिर गैस बंद कर दें ठंडा हो जाने पर शीशे की बॉटल में रखें दो तीन दिन में यह खट्टा हो जाएगा स्वादिष्ट बेर का अचार पूरी पराठे के साथ सर्व करें ।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes