वेज पुलाव(veg pulao recipe in hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1कपचावल -
  2. 1/2चम्मचजीरा -
  3. 1/4चम्मचहींग -
  4. 1तेजपात्ता -
  5. 3-4लौंग
  6. 1/2 कपप्याज़ - बारीक़ कटा हुआ
  7. 1/2कपआलू -
  8. 1/2कपगाजर -
  9. 1/2कपगोभी -
  10. आवश्कता अनुसारमटर
  11. 1/2चम्मचनमक -
  12. 1/2चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2चम्मचगर्म मसाला
  14. आवश्कता अनुसारकाजू
  15. आवश्कता अनुसारकिशमिश
  16. आवश्कता अनुसारतेल
  17. आवश्कता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धो कर भिगो देंगे और फिर उबाल लेंगे l

  2. 2

    फिर -2-3चम्मच तेल मे हींग, जीरा, तेजपत्ता,लौंग भुनेगे l

  3. 3

    फिर काजू किशमिश डालेंगे,प्याज़ भुनेगे l

  4. 4

    आलू, गोभी, गाजर, मटर डाल कर पकाएंगे l

  5. 5

    नमक, हल्दी पाउडर डालकर मिलाएंगे l

  6. 6

    उबले हुए चावल और गर्म मसाला डालकर मिलाएंगे l

  7. 7

    धनिया पत्ती से सजाकर स्वादिष्ट वेज पुलाव खीरा या बूंदी रायता क़े साथ परोसीये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes