ब्रेड वेजी उपमा (Bread veggie upma recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#DC #week2
ब्रेड वेजी उपमा
झटपट से कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना हो तो बनाएं ब्रेड वेजी उपमा इसमें अपनी अपनी पसंद की ढेर सारी सब्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

ब्रेड वेजी उपमा (Bread veggie upma recipe in Hindi)

#DC #week2
ब्रेड वेजी उपमा
झटपट से कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना हो तो बनाएं ब्रेड वेजी उपमा इसमें अपनी अपनी पसंद की ढेर सारी सब्जी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
2 सर्विंग
  1. 5-6ब्रेड
  2. 1गाजर
  3. 1टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1प्याज
  7. 1आलू
  8. 1/2 कपमटर
  9. 1/2नींबू का रस
  10. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचचाट मसाला
  14. 1/2 चम्मचराई
  15. 2 चम्मचतेल
  16. 8-10करी पत्ता
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    ब्रेड वेजी उपमा बनाने के लिए सभी सब्जी को छोटे छोटे काट लें और ब्रेड को भी छोटे छोटे पीस में कट ले ।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म कर इसमें राई करी पत्ता चटाकये । अब इसमे हरी मिर्च, प्याज, शिमला मिर्च,आलू,गाजर मिलाएं और सभी को अच्छी तरह सेभून ले ।

  3. 3

    अब इसमे मटर मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले थोड़ी देर तकढक कर पकाए ।

  4. 4

    अब इसमे नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं और टमाटर मिलाएं । टमाटर और सभी सब्जी जब पक जाए तो इसमें ब्रेड मिलाएं और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  5. 5

    अब इसमे नींबू का रस,चाट मसाला और धनिया पत्ती मिलाएं और गरमागरम सर्व कीजिए । ऊपर से भुजिया सेव नमकीन से ग्रानिश करे । अपनी पसंद के अनुसार ।

  6. 6

    आप इसे सुबह या शाम के नाश्ते में या फिर बच्चो को टिफ़िन में दे सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes