ब्रेड वेजी उपमा (bread veggie upma recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#rg3
#week3
#chopper
सुबह नाश्ते में बनाना हो या बच्चों का लंच पैक करना हो, तो सबकी पसंद और हेल्थ दोनों का ध्यान रखना होता है.ब्रेड वेजी उपमा एक टेस्टी और हेल्दी रेसिपी जिसमे आप अपनी पसंद की ढेर सारी सब्जियाँ इस्तेमाल कर सकते हैं.

ब्रेड वेजी उपमा (bread veggie upma recipe in Hindi)

#rg3
#week3
#chopper
सुबह नाश्ते में बनाना हो या बच्चों का लंच पैक करना हो, तो सबकी पसंद और हेल्थ दोनों का ध्यान रखना होता है.ब्रेड वेजी उपमा एक टेस्टी और हेल्दी रेसिपी जिसमे आप अपनी पसंद की ढेर सारी सब्जियाँ इस्तेमाल कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 5-6ब्रेड स्लाइस
  2. 1 चम्मच तेल
  3. 1/2 चम्मचराई
  4. 6-7करी पत्ता
  5. 1गाजर
  6. 1/2शिमला मिर्च
  7. 1प्याज़
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1/4 कपपत्ता गोभी
  10. 1टमाटर
  11. 2 चम्मचस्वीट कॉर्न उबले हुए
  12. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारनमक
  16. 1/2 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  17. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चॉपर में सब्जियों को बारीक़ काट लें.

  2. 2

    ब्रेड को छोटे क्यूब में काट लें.

  3. 3

    पैन में तेल गर्म करें, राई, जीरा डालकर चटखाएं, अब कटी गाजर, शिमला मिर्च, प्याज़ और हरी मिर्च डालें और 1-2 मिनट सौते करें.

  4. 4

    अब स्वीट कॉर्न डालें और सौते करें. सूखे मसाले और नमक डालें.1 मिनट के लिए मसालों को मिक्स करें.

  5. 5

    अब टमाटर डालें और नर्म होने तक पकाएं.अब ब्रेड क्यूब डालें और सब्जियों व मसालों के साथ मिक्स करें.

  6. 6

    चाट मसाला मिलाएं. आखिर में हरी धनिया डालें और मिलाएं.

  7. 7

    ब्रेड वेजी उपमा तैयार है. गर्मागर्म सर्व करें.

  8. 8

    ब्रेड वेजी उपमा बच्चों को लंचबॉक्स में भी दें सकते हैं, उन्हें बहुत पसंद आएगा.

  9. 9

    सुबह का नाश्ता हो या शाम की छोटी भूख हो, ये रेसिपी बहुत अच्छा विकल्प है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes