टूटी फ़्रूटी चेरी मिक्स क्रिसमस केक(tutti-frutti cherry christmas cake recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#santa2022 #Win #Week5
#DC #week4 #टूटी फ़्रूटी चेरी मिक्स सांता क्लॉज थीम केक
ए केक बिना अंडे का टूटी फ़्रूटी और चेरी आप चाहो तो अपने मन पसन्द ड्रायफ्रूट्स मिला के बना सकते हो ए केक बनाना जितना आसान उतने ही टेस्ट भी लाजवाब होते हे। जो दिन में कभी भी खाया जा सकत हे। यह स्पंजी केक मैदा,टूटी फ़्रूटी के टुकड़े, चेरी,दूध ,मक्खन और शक्कर मिलाकर बनाया जाता है। यह आप आसानी से घर में बनाकर अपने परिवार को खिला सकती है। इसे पूरा स्पंजी बनाने के लिये हल्केगरम दूध में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाया जाता है।

टूटी फ़्रूटी चेरी मिक्स क्रिसमस केक(tutti-frutti cherry christmas cake recipe in hindi)

#santa2022 #Win #Week5
#DC #week4 #टूटी फ़्रूटी चेरी मिक्स सांता क्लॉज थीम केक
ए केक बिना अंडे का टूटी फ़्रूटी और चेरी आप चाहो तो अपने मन पसन्द ड्रायफ्रूट्स मिला के बना सकते हो ए केक बनाना जितना आसान उतने ही टेस्ट भी लाजवाब होते हे। जो दिन में कभी भी खाया जा सकत हे। यह स्पंजी केक मैदा,टूटी फ़्रूटी के टुकड़े, चेरी,दूध ,मक्खन और शक्कर मिलाकर बनाया जाता है। यह आप आसानी से घर में बनाकर अपने परिवार को खिला सकती है। इसे पूरा स्पंजी बनाने के लिये हल्केगरम दूध में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2:50 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 1.1/2 कप मैदा
  2. 1 छोटा चम्मचदालचीनी पाउडर
  3. 1 छोटा चम्मचलौंग पाउडर
  4. चुटकीभर ताज़ा पीसा हुआ जायफल
  5. 100 ग्रामसोल्टेड मक्खन
  6. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1 कपदूध सामान्य ताप
  8. 1 बड़ा चम्मचसिरका
  9. 1 बड़ा चम्मचकाली किशमिश
  10. 1 बड़ा चम्मचसुनहरा किशमिश
  11. 1 कपटूटी फ़्रूटी
  12. 3 बड़े चम्मचमिल्क पाउडर
  13. 1छोटे चम्मच वनीला एसेंस
  14. केक सजावट के लिए:
  15. 1.1/2 कप क्रीम
  16. रेड फूड कलर
  17. थोड़े चोको चिप्स

कुकिंग निर्देश

2:50 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले एक पतीले या कड़ाई या ओवन जो भी आपके पास हो 10 मिनिट के लिए फ्री हिट के लिऐ रख दे साथ ही केक टीन को ग्रीस कर ले और बटर पेपर लगा दे अब
    बड़े एक बाउल में मैदा,दालचीनी पाउडर,लौंग पाउडर, मिल्क पाउडर, चुटकी भर नमक और जायफल पाउडर छान ले।
    म्म्क्खन मिलाये और हल्के हाथों से मिक्स करे ताकी मिक्स्चर ब्रेडक्रमस जैसा बन जाये।
    पीसी हुई चीनी और बेकिंग पाउडर मिला ले।

  2. 2

    अब अन्य एक बाउल में हल्का गरम दूध और बेकिंग सोडा मिला ले।और थोड़े दूध अलग रख दे अगर ज़रुरत पड़ी तो मिक्स करने के लिए। सिरका वाले दूध को सोडा वाले दूध में डाल दे और मिक्स कर ले । दूध में तुरन्त झाग आना शुरू हो जाए तो तुरन्त दूध को आटे वाले मिक्स्चर में मिक्स कर लीजिए। अच्छी तरह मिक्स कीजिये ताकि गाँठे ना रहे।साथ ही अब काली किशमिश,सुनहरी किशमिश, चेरी और टूटी फ़्रूटी मिला लीजिए।

  3. 3

    किशमिश और टूटी फ़्रूटी को ज़्यादा मिक्स ना करे। ग्रीस किए हुए मिक्स्चर को केक टीन में डाल दे। टीन को हल्के से पटके ताकी कोई हवा का बुलबुला ना रहे।अब केक को फ्री हिट किए हुए ओवन या पतीले या कुकर जो आपके पास हो।
    30-35 मिनिट के लिए बेक कर ने लिए रख दे केक को ।
    तय समय के बाद एक टूथ पिक से चेक कर ले केक अच्छे से बेक हुए नही।अगर टूथ पिक एक दम क्लीन रहे तो समझे हमारे केक बेक होगी है।और अगर टूथ पिक क्लीन न निकले तो 4 से 5 मिनिट लिए वापस बेक कर ले।

  4. 4

    अब केक को 10 से 15 मिनिट के लिऐ ठण्डा होने दे। टीन के किनारों पर चाक़ू घूमाले। टीन के ऊपर और नीचे प्लेट रख के टीन को हल्के से थपथपाये ताकी केक आसानी से बाहर आ जाए।
    दो से तीन घंटे केक को ठंडा होनेके लिए रख दे।
    जैसे ही केक ठंडा हो जाए तब अपने हिसाब सजाए या ए टेस्टी यम्मी केक ऐसे भी खा सकते है।
    केक को स्लाइस में काट ले। आपका केक खाने के लिए तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes