पालक मठरी(palak mathri recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#WIN #Week6
#Bye2022
आज मैने पालक मठरी बनाई है जो बहोट ही टेस्टी बनती है बच्चे पालक ज्यादा पसंद नही करते इसीलिए मेने पालक की मठरी बनाई जिसे बच्चे आसानी से खा लेते है

पालक मठरी(palak mathri recipe in hindi)

#WIN #Week6
#Bye2022
आज मैने पालक मठरी बनाई है जो बहोट ही टेस्टी बनती है बच्चे पालक ज्यादा पसंद नही करते इसीलिए मेने पालक की मठरी बनाई जिसे बच्चे आसानी से खा लेते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2बाउल पालक
  2. 2बाउल गेहूं का आटा
  3. 4 चमचसूजी
  4. 1 चमचऑयल
  5. 1/2बाउल घी
  6. 1 चमचहल्दी पाउडर
  7. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चमचगरम मसाला
  9. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर
  10. 2 चमचतिल
  11. मथरी को फ्राई करने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आटा ले उसमे सूजी डाले अब पालक को ले|

  2. 2

    अब पालक को बारीक काट कर अच्छे से धो कर पानी निकाल ले अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करे और उसमे पालक को 3 मिनिट सोते करे|

  3. 3

    अब पालक को गेहूं के आटे में डाले और उसमे गरम घी डाले|

  4. 4

    अब सब अच्छे से मिक्स करे और उसमे नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और गरम मसाला और तिल डाले|

  5. 5

    अब धीरे धीरे पानी डाल कर आटा गूथ ले और 15 मिनिट ढंक कर रखे अब गूथे हुए आटे को घी से चिकना कर ले|

  6. 6

    अब आटे को अच्छे से मसाला ले अब उसमे से एक लोया ले और एक बड़ी रोटी बेल ले|

  7. 7

    अब रोटी को फोक से होल कर ले और फिर कुकी कटर से काट ले इस तरह सब मठरी बना ले अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करे|

  8. 8

    अब उसमे ये मठरी डाले और दोनो तरफ से हल्का गोल्डन होने तक फ्राई करे इसी तरह सब मठरी को फ्राई कर ले|

  9. 9

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes