काली मिर्च वाली छोला पनीर।

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#GoldenApron23 #W14 :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने सभी की पसंद की जाने वाली छोला पनीर काली मिर्च के साथ बनाया हैं। काली मिर्च बहुत ही फायदेमंद होता है और हमें सूखा लाल मिर्च का उपयोग कम से कम कर,काली मिर्च का उपयोग रसोई में करनी चाहिए। कयोंकि यह ओरल हेल्थ के लिए लाभकारी है। वेट लॉस में मदद करती है और औषधिय गुणों से युक्त है।

काली मिर्च वाली छोला पनीर।

3 कमैंट्स

#GoldenApron23 #W14 :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने सभी की पसंद की जाने वाली छोला पनीर काली मिर्च के साथ बनाया हैं। काली मिर्च बहुत ही फायदेमंद होता है और हमें सूखा लाल मिर्च का उपयोग कम से कम कर,काली मिर्च का उपयोग रसोई में करनी चाहिए। कयोंकि यह ओरल हेल्थ के लिए लाभकारी है। वेट लॉस में मदद करती है और औषधिय गुणों से युक्त है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5सदस्य के लिए
  1. 500 ग्रामकाबुली चना
  2. 2बड़े अकार की लाल टमाटर कटे हुए
  3. 2-3प्याज कटे हुए
  4. 1इंच अदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2-3हरी इलायची
  7. 2लौंग
  8. 250 ग्रामताजा पनीर
  9. आवश्यकता अनुसार घी
  10. 2-3 चम्मचलहसुन-अदरक की पेस्ट
  11. 2तेज पत्ता
  12. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  13. मसालों की सामाग्री
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचक्सूरी मेथी
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  19. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  20. 2-3 चम्मचसोया सॉस
  21. 2-3 चम्मचछोला मसाला
  22. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  23. स्वाद के अनुसार नमक
  24. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काबुली चना को रात भर पानी में डालने के बाद, हल्दी डाल कर उबालें।

  2. 2

    अब चित्र के अनुसार प्याज़ और टमाटर को काटे। अब सभी को मिक्सी के जार में डाले।

  3. 3

    अब मुलायम पेस्ट बना लें और पनीर को काट कर मीडियम फलेम में गर्म घी में तल ले।

  4. 4

    अब तले हुए पनीर को गर्म पानी में डाल दे।

  5. 5

    अब पुनः कराही में घी गर्म करें और हींग-तेज पत्ता डाल कर लो टू मीडियम फलेम में पीसी हुई मसाले को भुने। अब लहसुन-अदरक की पेस्ट डाले।

  6. 6

    प्याज और लहसुन अच्छी तरह से भुन जाए तो उसमें निम्न लिखित मसाले को डाल कर भूने।

  7. 7

    अब छोला मसाला और सोया सॉस डाले। जब अच्छी तरह से भुन कर घी कराही छोड़ने लगे और मसाले से ख़ुशबू आने लगे तो उबले हुए काबुली चना डाले।

  8. 8

    अब स्वादानुसार नमक डाल कर मिला ले और क्सूरी मेथी डाल दे।

  9. 9

    गर्म पानी के साथ पनीर डाले और जरूरत हो तो अलग से पानी डाल कर, प्रेशर कुकर में दो सिटी लगा कर पका लें और हरी धनिया पत्ता डाल कर मिला ले और मनपसंद वयंजन के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes