मूली के पत्ते के परांठे (mooli ke patte ke parathe recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

मूली पराठा एक पारंपरिक पंजाबी व्यंजन है जब इन परांठे को तवे पर सेंका जाता है,तेल और मूली की भूनने की खुशबू से सारा घर महक उठता है।
कद्दूकस की मूली, मूली के पत्ते, गेहूं का आटा और आम मसालों से बने पराठे बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट होते हैं। कैल्शियम और विटामिन से भरपूर होते हैं।

#Winter2
#PP

मूली के पत्ते के परांठे (mooli ke patte ke parathe recipe in Hindi)

मूली पराठा एक पारंपरिक पंजाबी व्यंजन है जब इन परांठे को तवे पर सेंका जाता है,तेल और मूली की भूनने की खुशबू से सारा घर महक उठता है।
कद्दूकस की मूली, मूली के पत्ते, गेहूं का आटा और आम मसालों से बने पराठे बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट होते हैं। कैल्शियम और विटामिन से भरपूर होते हैं।

#Winter2
#PP

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4+
  1. 2 कपगेहूं का आटा-
  2. 1/4 चम्मचअजवाइन
  3. 2 बड़ा चम्मचघी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. मसाले के लिये
  6. 1 कपकद्दूकस मूली
  7. 3 कपमूली के पत्ते
  8. 1/2 कपबेसन
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 3 बड़े चम्मचतेल
  15. 1 चम्मचराई
  16. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  17. 2 पिंचहींग

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में गेहूं का आटा, नमक, घी
    डालकर मिला कर थोड़े-थोड़े पानी से आटा गूंथ
    लेंगें।अब आटे को 20 मिनट के लिए एक तरफ रख
    देंगें।

  2. 2

    अब एक बाउल में बेसन, हल्दी, धनिया
    पाउडर, सौंफ पाउडर, नमक, गरम मसाला, लाल
    मिर्च पाउडर और तेल डालकर अच्छे से मिलाकर
    एक तरफ रख देंगे।

  3. 3

    अब नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करके हींग और
    राई डालकर तड़कायेंगे।

  4. 4

    अब कद्दूकस मूली डालकर मध्यम आँच पर
    2-3 मिनट तक ढककर भून लेंगे।

  5. 5

    अब मूली के पत्ते डालकर मध्यम आँच पर 1 मिनट
    भूनकर फिर ढककर मध्यम आंच पर 2-3 मिनट के
    लिए बीच-बीच में चम्मच से चलाते हुए नरम होने
    तक भूनेंगें।

  6. 6

    अब बेसन का मिश्रण डालकर अच्छे से मिलाते हुये
    ढक कर धीमी आंच पर दो-तीन मिनट तक बीच-
    बीच में चलाते हुए भूनेंगें।

  7. 7

    अब 20 मिनट बाद आटे को थोड़ा-सा घी ले कर
    हाथों से मसाला-मसाला कर नरम कर लेंगे। अब आटे
    में से लोई को चपटा करके उगंलियों कीमदद से
    कटोरी जैसा बनायेंगे।अब 2-3 चम्मच स्टफिंग
    भर कर बन्द करके वापस लोई बना देगें।

  8. 8

    अब इसे उगलियों से दबा कर सूखे आटे में
    लपेटकर बेलन से हल्के हाथ से बेल लेंगें।पराठा
    बेलते में फटना नहीं चाहिये।

  9. 9

    अब तवा गरम तवे करके पराठे को दोनों ओर तेल
    लगाकर पलट पलट कर ब्राउन होने तक सेंक लेंगे।

  10. 10

    मूली के पत्ते के भरवां परांठे तैयार हैं।

  11. 11

    मूली के पत्ते के भरवां पराठे को सॉस और चटनी के
    साथ गरम गरम परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes