उड़द दाल की खिचड़ी (Urad ki dal ki khichdi recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#LMS
#Win
#Week8
उड़द की दाल की खिचड़ी मकर संक्रांति को विशेष तौर पर बनाई जाती है मकर संक्रांति खिचड़ी का त्यौहार है माना जाता है यूपी मैं तो मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी अधिकांश घरों में बनाई जाती है इसको बनाना है बहुत ही आसान है इसको कई तरह से बनाते हैं यहां मैंने झटपट बनने वाले दाल की खिचड़ी बनाई है आइए देखिए किस प्रकार बनती है

उड़द दाल की खिचड़ी (Urad ki dal ki khichdi recipe in Hindi)

#LMS
#Win
#Week8
उड़द की दाल की खिचड़ी मकर संक्रांति को विशेष तौर पर बनाई जाती है मकर संक्रांति खिचड़ी का त्यौहार है माना जाता है यूपी मैं तो मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी अधिकांश घरों में बनाई जाती है इसको बनाना है बहुत ही आसान है इसको कई तरह से बनाते हैं यहां मैंने झटपट बनने वाले दाल की खिचड़ी बनाई है आइए देखिए किस प्रकार बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 1 कटोरीकाली उड़द दाल
  3. 1 चम्मचघी खिचड़ी छौकने के लिए
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 2 चुटकीहींग
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. छोकाॅ बनाने के लिए ---'---
  8. 2 चम्मचघी
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 5-6साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल व चावल को साफ करना अब इसे पानी से धोकर आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें आधे घंटे बाद कुकर में घी चढाएं घी गर्म होने पर हींग जीरे को तड़काए फिर इसमें अदरक हरी मिर्च डालें

  2. 2

    तब उसमें भीगे हुए दाल चावल डालें उसको 2 मिनट भून ले 2 मिनट भूनने के बाद जब इसका पानी सूख जाए तो उसमें नमक डालें लाल मिर्च पाउडर डालें

  3. 3

    अब इसमें पानी डालें कुकर बंद कर दे एक सिटी आते ही गैस बंद कर दे कुकर ठंडा होने पर खोल कर देखें खिचड़ी तैयार है
    छोका बनाने के लिए
    अब कढ़ाई में घी चढ़ाएं

  4. 4

    साबुत लाल मिर्च निकालें कढ़ाई में घी गर्म होने पर लाल मिर्च पाउडर व साबुत लाल मिर्च 1 मिनट के लिए भूने गैस बंद कर दे

  5. 5

    अब खिचड़ी सर्व करें ऊपर से मिर्च वाला घी डालें उसके बाद खिचड़ी को पापड़ चटनी अचार व सलाद के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes