दाल फ्राई(dal fry recipe in hindi)

Anju panwar
Anju panwar @Anju4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपतुअर दाल
  2. 2मध्यम आकार की प्याज़
  3. 1टमाटर
  4. 4-5लहसुन की कलियाँ
  5. छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 1/4 कपहरा धनिया
  7. 1.1/2 टेबल स्पून असली घी
  8. 1 टीस्पूनजीरा
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1.1/2 टीस्पून धनिया पाउडर
  12. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    तुअर दाल को 1घंटा पानी में भिगो कर रखे |प्याज़, अदरक, लहसुनको छील कर बारीक काट लें|टमाटर को बारीक काट लें|तुअर दाल को तीन गिलास पानी डाल कर गैस पर रखे|दाल में 1/2टीस्पून नमक डालें और दाल को उबलने दें|सफ़ेद छाग को उतार कर 1/2टीस्पून हल्दी पाउडर डालकर कुकर बंद करें|3-4सीटी आने दें|गैस बंद करें|

  2. 2

    कढ़ाई में 1/2टेबल स्पून असली घी डालें|1/2टीस्पून जीरा और हींग डालें|जीरा तड़कने पर महीन कटा प्याज़ डाल कर सुनहरा होने तक भूने अब महीन कटा लहसुन औरअदरक डालें|1मिनट भूने|महीन कटा टमाटर डालें|2-3मिनट भून लेने के बाद स्वादानुसार नमक और धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और 1टीस्पून लाल मिर्च पाउडर डाल कर घी छूटने तक भूने|

  3. 3

    दाल में तड़का डाल कर अच्छी तरह मिला लें|महीन कटा हरा धनिया डालें|

  4. 4

    बाकी बचा घी तड़का पैन में डालें|1/2टीस्पून जीरा डालें|जीरा तड़कने पर 1/2टीस्पून लाल मिर्च पाउडर डालें|तड़का तैयार है|तड़का दाल में डालें चावल और चपाती के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anju panwar
पर

कमैंट्स

Similar Recipes