दही गुजिया

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#MRW#W2

शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
8 लोग
  1. 1/2 किलोसफेद उड़द दाल
  2. आधी कटोरी मूंग दाल
  3. कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  6. तलने के लिए तेल
  7. 1 किलोदही
  8. इमली की चटनी
  9. हरी चटनी,उबले हुए आलू डाइस में काटकर
  10. नमक,चाट मसाला, भूना जीरा,लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    दाल को चार से पांच पानी तक धो लेंगे और दाल को 5 से 6 घंटे के लिए ठक्कर भीगा देंगे जिससे कि वह फूल जाए फिर दाल को मिक्सर में डालेंगे साथ में हरी मिर्च अदरक और हींग डालकर दाल को बारीक पीस लेंगे

  2. 2

    पिसी हुई दाल को एक बड़े बर्तन में निकालेंगे और उसे 4 से 5 मिनट तक हाथ से फेंटेगे फिर एक साथ पन्नी लेंगे उस पर थोड़े से बैटर को हाथ से कुड़ी के आकार में फैलाएंगे फिर एक साइड में उस पर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालेंगे

  3. 3

    और पानी की सहायता से खाली साइट को ड्राई फ्रूट वाली साइट पर पलट देंगे और पन्नी के ऊपर से ही हल्के हाथ से उसे दबाकर गुजिया की शेप देंगे हाथ में पानी लगाएंगे और गुजिया को अपने हाथों में लेकर गर्म तेल में तलने के लिए डालेंगे

  4. 4

    सभी गुजिया को 2 मिनट शेक शेक कर बाहर निकाल लेंगे ।

  5. 5

    फिर सभी गुजिया को एक साथ कढ़ाई में डालेंगे और उसे गोल्डन तल जाने पर बाहर निकाल लेंगे और उसे पानी में डालेंगेजब सर्व करना हो तब गुजरा को हल्के दोनों हाथों से दबाकर उसका पानी निकालेंगे और उसे बाउल में रखेंगे

  6. 6

    फिर गुजिया पर दही डालेंगे और साथ ही उस पर उबले हुए आलू,इमली की चटनी, हरी चटनी, नमक,भुना हुआ जीरा,लाल मिर्च पाउडरडालकर ठंडा ठंडा सर करेंगे लीजिए दही गुजिया तैयार है

  7. 7

    गुजिया चाट बड़ों को और बच्चों को सभी को बहुत पसंद आती हैं और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes