हरे मटर पनीर की सब्जी।

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#ny2025
हरे मटर और पनीर की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और ये सब्जी बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। ठंड के मौसम में मटर पनीर की सब्जी सबसे पौपूलर डिस हैं जो हर घरों में जरूर से जरूर बनतीं हैं। बच्चे और बड़े सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं ईस सब्जी को।

हरे मटर पनीर की सब्जी।

#ny2025
हरे मटर और पनीर की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और ये सब्जी बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। ठंड के मौसम में मटर पनीर की सब्जी सबसे पौपूलर डिस हैं जो हर घरों में जरूर से जरूर बनतीं हैं। बच्चे और बड़े सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं ईस सब्जी को।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 400 ग्रामपनीर
  2. 1के जी हरे मटर
  3. 3,4डाईस में कटे हुए प्याज
  4. 2डाईस में कटे हुए शिमला मिर्च
  5. 2टमाटर🍅 कटे हुए
  6. 1बड़े से लहसुन की कलियाँ
  7. 2,3 चम्मचजीरा
  8. 2हरी ईलाईची
  9. 1 छोटाअदरक का टुकड़ा
  10. 1दालचीनी का टुकड़ा
  11. 3,4 चम्मचबारीक कटे हुए धनिया पत्ती
  12. नमक सवादानूसार
  13. तेल आवश्यकता अनुसार
  14. 1 चम्मचहल्दीपाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 2,3लौंग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एक जगह कर लेंगे। शिमला मिर्च और प्याज़ को डाईस में काट लेंगे। टमाटर को सफली काट लेंगे। पनीर को भी टूकड़े में काट लेंगे। हरे मटर के छिलका निकाल कर मटर को पानी से धो लेंगे।

  2. 2

    मिक्सि जार में जीरा, लहसुन, छोटी ईलाईची, दालचीनी का टुकड़ा, अदरक कटा हुआ, 2,3 लौंग, डाल कर मसाले को पिस लेंगे।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें उसमें कटे पनीर को डाल कर फ्राई कर लेंगे। फिर उसे अलग बरतन में निकाल लेंगे।

  4. 4

    अब उसी कढ़ाई में कटे हुए शिमला मिर्च, प्याज़ डाल कर हल्का भून लेंगे। फिर उसे एक अलग बरतन में निकाल लेंगे। अब फिर उसी कढ़ाई में थोड़ा तेल और डाल कर गरम करें। फिर उसमें पिसे हुए मसाले डाल कर भून लेंगे। फिर नमक, हलदी, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाल कर भूने।

  5. 5

    मसाले को अच्छे से भून लेंगे जब तक की तेल मसाले से उपर न आ जाएं। जब मसाले भून जाएं तो उसमें मटर को डाल कर मसाले के साथ भून लेंगे।

  6. 6

    मटर को मसाले के साथ थोड़ी देर भून लेंगे। फिर उसमें भूने हुए शिमला मिर्च, और प्याज़ डाल कर मटर के साथ थोड़ा और भून लेंगे।

  7. 7

    अब पनीर डाल कर मटर मसाले के साथ अच्छे से हल्के हाथों से मिक्स कर लेंगे। फिर आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर उबाल आने तक पका लेंगे। और गैस औफ कर लेंगे। लास्ट में कटे हुए धनिया पत्ती डाल देंगे।

  8. 8

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि हरे मटर प्याज़ की टेस्टि सब्जी। जो खाने में बहुत ही सुंदर लगतीं है। और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं।

  9. 9

    ईसे रोटी,पराठे या चावल के साथ गरम गरम र्सव करें। घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं ये सब्जी।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes